भीड़ की पिटाई से चालक की मौत

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 05:35 PM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 05:35 PM (IST)
भीड़ की पिटाई से चालक की मौत

उन्नाव, जागरण संवाददाता : रायबरेली उन्नाव मार्ग पर अचलगंज थाना क्षेत्र में जंगलेश्वर मंदिर के सामने बोलेरो ने साइकिल से कोचिंग जा रहे छात्र को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। आसपास के लोगों ने पीछा कर बोलेरो को रोक चालक को जमकर पीटा। इसके बाद भीड़ ने घायल छात्र और चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां कुछ ही देर बाद चालक की मौत हो गई।

थाना अचलगंज के बेथर निवासी सलीम का पुत्र उस्मान 15 अचलगंज एसआईवी इंटर कालेज में कक्षा 10 का छात्र है। मंगलवार को सलीम अपराह्न लगभग डेढ़ बजे कोचिंग पढ़ने के लिए साइकिल से अचलगंज जा रहा था। जंगलेश्वर मंदिर के सामने पीछे से आ रही बोलेरो ने साइकिल में टक्कर मार दी। इससे वह सड़क से दूर जा गिरा। घटना के बाद बोलेरो चालक ने भागने का प्रयास किया। इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने बोलेरो चालक को अचलगंज स्थित ब्लाक कार्यालय के सामने पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद भीड़ ने चालक बउवा 30 पुत्र पवन कुमार निवासी पाली थाना बीघापुर को जमकर पीटा। इससे वह मरणासन्न हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से उसे बचाकर घायल छात्र के साथ जिला अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान बउवा की मौत हो गई। जबकि सलीम की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी