मॉडल स्टेशन पर यात्रियों को सुविधाएं नहीं

By Edited By: Publish:Sun, 10 Aug 2014 07:23 PM (IST) Updated:Sun, 10 Aug 2014 07:23 PM (IST)
मॉडल स्टेशन पर यात्रियों को सुविधाएं नहीं

उन्नाव, जागरण संवाददाता : कहने को तो उन्नाव रेलवे स्टेशन को माडल स्टेशन का दर्जा भले ही प्राप्त हो लेकिन यहां पर यात्रियों के लिये कोई भी सुविधा नहीं है। पुल पर जाने के लिये टूटी पड़ी सीढि़यां, टूटे और टपकते टिन शेड और हमेशा गंदे पड़ रहने वाले शौचालय ही इस माडल स्टेशन की पहचान हैं। इसके अलावा यहां पर आवारा जानवरों का इस कदर बोलबाला है कि किसी भी समय आरक्षण केंद्र से लेकर किसी भी प्लेटफार्म पर इनकी आम दरफ्त आसानी से देखी जा सकती है।

जब कभी भी स्टेशन परिसर में इन आवारा जानवरों की धमाचौकड़ी होती है तो यात्रियों के बीच भगदड़ सी मच जाती है। बरसात के दिनों में आलम यह रहता है कि टूटे पड़े शेड्स से बराबर पानी आता रहता है जिससे मय सामान के यात्री यहां भीगने को मजबूर होते हैं। यही हाल पुल के ऊपर लगे शेड्स का भी रहता है। पुल पर जाने के लिये जो भी सीढि़यां हैं वह भी क्षतिग्रस्त हालत में हैं। कई बार ट्रेन पकड़ने के चक्कर में यात्रियों को इसमें फंस कर परेशान होना पड़ता है। ट्रेन पकड़ने को लेकर जल्दबाजी के कारण कई बार यहां पर यात्री गिरकर चुटहिल भी हो चुके हैं।

सबसे ज्यादा खराब हाल तो प्लेटफार्म पर बने शौचालयों का है। इनके दरवाजे तक जहां टूटे पड़े हुये हैं वहीं इनमें हर समय भीषण गंदगी व्याप्त रहती है। जिससे लोग इन शौचालयों में जाने से कतराते रहते हैं।

उधर टिकट लेने के लिये टिकट विंडो में जाने वाले व आरक्षण के लिये आरक्षण केंद्रों में जाने वाले लोगों को पहले तो बमुश्किल वहां पर सदैव मौजूद रहने वाले आवारा जानवरों को भगाना पड़ता है। इसके बाद वह लोग टिकट ले पाते हैं। पूरे स्टेशन परिसर में कोई भी किसी रास्ते से बेरोक टोक के आवाजाही करता रहता है। जिससे स्टेशन की सुरक्षा को खतरा बना रहता है। इस संबंध में जब स्टेशन अधीक्षक विश्राम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इन सभी समस्याओं के लिये रेलवे के अधिकारियों को कई बार पूर्व में ही पत्र भेजे जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी