मैराथन दौड़ में जमकर दौड़े युवा मतदाता

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 06:04 PM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 06:04 PM (IST)
मैराथन दौड़ में जमकर दौड़े युवा मतदाता

शुक्लागंज, संवाद सहयोगी : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित मैराथन दौड़ में युवा मतदाताओं ने जमकर जोश दिखाया। नगर से उन्नाव निराला प्रेक्षागृह तक युवाओं ने करीब 14 किमी तक की दूरी तय कर जिले में चुनाव से पहले मतदान प्रतिशत बढ़ाने का संदेश दिया। जिले से पहुंचे डीएम व सीडीओ ने अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में हरी झंडी दिखा कर मैराथन दौड़ की शुरुआत की।

बुधवार को सुबह करीब पांच बजे युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वावधान में सैकड़ों युवा मतदाता गंगाघाट थाने के सामने स्थित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के सामने उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डीएम विजय किरन आनंद व सीडीओ नेहा शर्मा ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि मतदान हमारा मौलिक अधिकार है और इसे हमे हर हाल में इस्तेमाल करना है। खासकर महिलाएं व युवा पीढ़ी अपने मत का इस्तेमाल कर नया इतिहास रच सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिले में मतदान प्रतिशत प्रदेश के अन्य जिलों से सबसे ज्यादा होना चाहिए, जिससे उन्नाव की सजग जनता का संदेश पूरे देश में जा सके। अधिकारियों के संबोधन के बाद छह बजे डीएम व सीडीओ ने युवाओं को हरी झंडी दिखा कर उन्नाव की ओर रवाना किया। मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले युवाओं की सहूलियत के लिए पानी व नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान मुख्य रूप से सिटी मजिस्ट्रेट आनंद स्वरूप श्रीवास्तव, श्रम अधिकारी शमीम अख्तर, ईओ दयाशंकर वर्मा सहित सभी पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी