ग्रामीण पियेंगे क्लोरीन युक्त जल, गांव-गांव हेल्प डेस्क

कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की पहचान के लिए अब गांव-गांव पल्स आक्सीमीटर व थर्मल स्कैनर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jul 2020 11:08 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2020 11:08 PM (IST)
ग्रामीण पियेंगे क्लोरीन युक्त जल, गांव-गांव हेल्प डेस्क
ग्रामीण पियेंगे क्लोरीन युक्त जल, गांव-गांव हेल्प डेस्क

सुलतानपुर: ग्रामीण अंचल में अब क्लोरीनयुक्त जल पीने का अभियान चलाया जाएगा। कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की पहचान के लिए अब गांव-गांव पल्स आक्सीमीटर व थर्मल स्कैनर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक गांव में हेल्पडेस्क भी स्थापित किया जाएगा। इसके लिए सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग को जलापूर्ति की सभी टंकियों में ब्लीचिग पाउडर डलवाने और जहां पर लोग निजी संसाधनों से पेयजल का उपयोग कर रहे हैं उन्हें क्लोरीन युक्त दवा की टेबलेट वितरण के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा शहर में हर मुहल्ले व गली के साथ-साथ ग्रामीणांचल में एंटीलारवा का छिड़काव कराने और आयुष एप की सीडीआर निकालकर कोरोना के लाक्षणिक व्यक्तियों की पहचान कर डिटेल तैयार करने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी