दिव्यांग मतदाताओं के लिए उपलब्ध होगा वाहन

ङ्कद्गद्धद्बष्द्यद्ग द्घश्रह्म द्धड्डठ्ठस्त्रद्बष्ड्डश्चश्चद्गस्त्र 1श्रह्लद्गह्मह्य ङ्कद्गद्धद्बष्द्यद्ग द्घश्रह्म द्धड्डठ्ठस्त्रद्बष्ड्डश्चश्चद्गस्त्र 1श्रह्लद्गह्मह्य ङ्कद्गद्धद्बष्द्यद्ग द्घश्रह्म द्धड्डठ्ठस्त्रद्बष्ड्डश्चश्चद्गस्त्र 1श्रह्लद्गह्मह्य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 11:06 PM (IST)
दिव्यांग मतदाताओं के लिए उपलब्ध होगा वाहन
दिव्यांग मतदाताओं के लिए उपलब्ध होगा वाहन

सुलतानपुर : मतदान दिवस के दिन दिव्यांगजनों को वोट देने के लिए वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। दिव्यांग कल्याण विभाग पचास मतदान स्थलों पर स्वयं वाहनों की व्यवस्था कराएगा। डीएम ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में दिव्यांगजनों को मतदान कराने के लिए रोजगार सेवक लगाएं। बुधवार को जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी चंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि 5454 दिव्यांगों को उपकरण दिए गए हैं। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को दिव्यांग मतदाताओं की टैगिग का सत्यापन करने और वोटिग के दिन पोलिग स्टेशन पर ले जाने के लिए वाहन व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी