सड़क दुर्घटनाओं में महिला शिक्षामित्र सहित दो की मौत

सुलतानपुर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक महिला शिक्षामित्र समेत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 11:24 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 11:24 PM (IST)
सड़क दुर्घटनाओं में महिला शिक्षामित्र सहित दो की मौत
सड़क दुर्घटनाओं में महिला शिक्षामित्र सहित दो की मौत

सुलतानपुर : जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक महिला शिक्षामित्र समेत दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

कुड़वार संवादसूत्र के अनुसार थानाक्षेत्र के बासी गांव में मंगलवार की शाम आमने-सामने दो बाइकों की हुई भिड़ंत में कस्बा निवासी धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दुर्घटना के वक्त वह शहर से अपने घर वापस आ रहे थे। स्थानीय लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। आरोपित युवक बाइक छोड़कर फरार है। धर्मेंद्र की मौत से पत्नी मोनिका, पुत्र सुदीप, पुत्री अभेदिका व प्राप्ति का रो-रोकर बुरा हाल है। दूसरी दुर्घटना कादीपुर संवादसूत्र के अनुसार बुधवार को बजरंग नगर के पास बाइक में बैग फंसने से पीछे बैठी महिला शिक्षामित्र रेखा पांडेय पत्नी करुणा शंकर पांडेय निवासी जमखुरी लम्भुआ गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों ने उनको सीएचसी पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। हादसे के वक्त अपने मायके लेड़ुआ गांव जा रहे थे।

chat bot
आपका साथी