अनियंत्रित ट्रक ने रेलवे गेट तोड़ा,ऑटो सिग्नल सिस्टम हुआ फेल

??? ??? ????? ??? ????? ?? ?????????-??????? ??? ?? ?????? ?????? ?? ??? ?????? ?????? ??? ?? ???? ???? ???? ???????? ???? ????????? ? ????????? ???? ???? ?? ????? ??????? ?? ???? ??? ?? ???? ?? ??? ?? ??? ?? ????? ???? ???? ??????? ?? ????? ??? ?? ??? ????? ?? ??? ???? ????

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 10:38 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 10:38 PM (IST)
अनियंत्रित ट्रक ने रेलवे गेट तोड़ा,ऑटो सिग्नल सिस्टम हुआ फेल
अनियंत्रित ट्रक ने रेलवे गेट तोड़ा,ऑटो सिग्नल सिस्टम हुआ फेल

संवादसूत्र, भदैंया (सुलतानपुर) : एक अनियंत्रित ट्रक ने लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर स्थित हनुमानगंज रेलवे क्रा¨सग का गेट सोमवार की रात तोड़कर भाग निकला। जिससे ऑटो सिग्नल सिस्टम फेल हो गया। मालगाड़ी सहित एक्सप्रेस व सुपरफास्ट सहित करीब दो दर्जन ट्रेनों को धीमी गति से कॉसन पर चला कर आगे को रवाना किया गया।

हनुमानगंज बाजार में पखरौली रेलवे स्टेशन की रेलवे क्रा¨सग गेट 69-बी रात करीब साढ़े ग्यारह बजे गेटमैन मालगाड़ी ट्रेन आने की सूचना पर गेट बंद कर रहा था। तभी सुलतानपुर से बनारस की ओर जा रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने रेलवे गेट का पश्चिमी गेट तोड़ दिया। गेट तोड़कर चालक वाहन लेकर भाग निकला। दुर्घटना की सूचना गेटमैन ने रेलवे स्टेशन व कंट्रोल रूम को दी।आधी रात रेलवे गेट टूटने से वैकल्पिक चेन व ताला लगाकर रातभर गेट को लॉक कर वाहनों को झंडी दिखाकर गुजारा गया। मंगलवार को दोपहर बाद तक गेट बनाने का काम चलता रहा।

chat bot
आपका साथी