पेड़ व दीवार गिरने से दंपती सहित तीन की मौत

तेज बरसात के दौरान एक गांव में पेड़ गिरने से एक की मौत हुई वहीं दीवार ढहने से दंपती की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 10:40 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 10:40 PM (IST)
पेड़ व दीवार गिरने से दंपती सहित तीन की मौत
पेड़ व दीवार गिरने से दंपती सहित तीन की मौत

सुलतानपुर: सोमवार की शाम से शुरू हुई तेज बरसात लोगों के के लिए कहर बन गई। सोमवार की देर रात बरसात के बीच छप्पर पर पेड़ गिरने से दंपती की मौत हो गई। वहीं मंगलवार की सुबह जर्जर मकान की दीवार ढ़हने से मलबे में दबकर बालिका की मौत हो गई।

चांदा संसू के अनुसार थानाक्षेत्र के गांव रामपुर निवासी रामचरन पुत्र महाबल अपनी पत्नी रामरती के साथ सोमवार की रात गांव से बाहर बाग में छप्पर के नीचे सो रहे थे। रात लगभग दो बजे आम का बड़ा पेड़ छप्पर पर गिर पड़ा, जिससे दोनों उसी के नीचे दब गए। आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों के प्रयास से दोनों को छप्पर के नीचे से निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मृतक रामचरन रजवारे रामपुर बाजार में ठेला पर मूंगफली व लाई चना बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था। मृतक के तीन पुत्र अजय, विजय व संजय हैं जिनके सिर से मां बाप का साया उठ गया है। उपजिलाधिकारी लम्भुआ विधेश कुमार ने बताया कि दैवी आपदा राहत कोष से चार-चार व किसान दुर्घटना बीमा से सात लाख रुपये आश्रितों को सहायतार्थ मिलेगा।

कूरेभार संसू के अनुसार थानाक्षेत्र के बरौला महुली गांव में मंगलवार की सुबह दस बजे के करीब तेज बरसात के बीच एक आवासीय जर्जर मकान की चारदीवारी भरभराकर गिर गयी। उधर से गली से गुजर रही गांव के रामचंद्र पाल की पुत्री लक्ष्मी मलबे में दब गई। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटाया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बेटी की मौत पर परिवार में कोहराम मचा है।

chat bot
आपका साथी