दुकान व मकान से हजारों की चोरी

संवादसूत्र, जय¨सहपुर (सुलतानपुर) : गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार की र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 10:33 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 10:33 PM (IST)
दुकान व मकान से हजारों की चोरी
दुकान व मकान से हजारों की चोरी

संवादसूत्र, जय¨सहपुर (सुलतानपुर) : गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार की रात चोरों ने हजारों रुपए की नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया। गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के सैफुल्लागंज निवासी शेर अली पुत्र विस्मिल्लाह इटकौली नई बस्ती में किराए पर कमरा लेकर परिवार के साथ रहते हैं। रात करीब दो बजे पीछे की दीवार काटकर चोर कमरे में घुस आए। घर में रखे 12 हजार 600 रुपये नकदी, जेवरात, दो मोबाइल फोन व अन्य सामान उठा ले गए। सुबह जब परिजन की नींद खुली तो चोरी की जानकारी होने परइसकी सूचना यूपी 100 पर दी। उधर, सिरवारा निवासी रफीस अहमद पुत्र मोहम्द सफी की लखनऊ-बलिया रोड पर इटकौली के पास स्थित मोटर पा‌र्ट्स की दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोर टुल्लूपंप, हेलमेट व हजारों रुपये के अन्य मोटर पा‌र्ट्स के सामान उठा ले गए। जय¨सहपुर में भी चोरों ने बगियागांव में स्थित अनिल कुमार अग्रहरि की गुमटी से माल उड़ा ले गए।

chat bot
आपका साथी