26 केंद्रों पर होंगी परीक्षा, आज से लगेगी ड्यूटी

-?????? ????? ??????? ?? ??????????, ????????? : ?????? ??????? ??????? (?????) ???? ?? 26 ???????? ?? ?????????? ??? 18 ????? ?? ???? ???? ?? ??????? ?? ??? ????????? ???????????? ?? ????? ???? ?????? ???? ???????? ?? ?????? ????? ???? ???? ?? ????????? ?????? ?? ???? ?? ??? ??? ???? ??? ????? ??????????? ?? ???? ????? ?? ????? ??? ?? ??? ??? ???? ??????????? ??? 26 ?????????? ?? ??????? ?????? ????? ??? ??? ???????? ??? ???? ???????? ???? ?? ??? ???-??? ?? ????????? ?? ??????? ??? ?????? ?? ???????

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 10:20 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 10:20 PM (IST)
26 केंद्रों पर होंगी परीक्षा, आज से लगेगी ड्यूटी
26 केंद्रों पर होंगी परीक्षा, आज से लगेगी ड्यूटी

संवादसूत्र, सुलतानपुर : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) जिले के 26 केंद्रों पर प्रस्तावित है। 18 नवंबर को होने वाली इस परीक्षा के लिए केंद्रवार मजिस्ट्रेटों को तैनात किया जाएगा। वहीं शिक्षकों का ड्यूटी चार्ट जारी करने की प्रक्रिया सोमवार को शुरू हो रही है।

जिले में टीइटी अभ्यर्थियों की बड़ी तादाद को देखते हुए इस बार नगर समेत ग्रामीणांचल में 26 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक वर्ग के लिए अलग-अलग ये परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा महकमे के परीक्षा प्रकोष्ठ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सोमवार से प्रशासनिक अमला सक्रिय हो जाएगा। परीक्षा पटल प्रभारी सत्यशील त्रिपाठी ने बताया कि केंद्रवार स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाए जाएंगे। प्रशासन के अफसरों की निगरानी में पारदर्शितापूर्ण वातावरण में नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए केंद्रों पर सीसी टीवी कैमरे भी कक्षों में लगाए गए हैं। इसके अलावा निरीक्षक के रूप में कक्षों में शिक्षकों की तैनाती के लिए सोमवार को ड्यूटी चाट बनाया जा रहा है। जिसकी निगरानी स्वयं जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार ¨सह करेंगे।

chat bot
आपका साथी