बैंक का सर्वर फेल, नहीं हुआ लेनदेन

सुल्तानपुर : सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा का सर्वर फेल रहा। जिससे लेनदेन नहीं हो सका।

By Edited By: Publish:Mon, 13 Oct 2014 09:24 PM (IST) Updated:Mon, 13 Oct 2014 09:24 PM (IST)
बैंक का सर्वर फेल, नहीं हुआ लेनदेन

सुल्तानपुर : सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा का सर्वर फेल रहा। जिससे लेनदेन नहीं हो सका।

रविवार की छुट्टी के बाद जब सोमवार को बैंक खुला तो काम निपटाने के लिए बस स्टेशन स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा पर उपभोक्ताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। संबंधित काउंटरों पर लोग कतारबद्ध होकर खड़े हो गए। करीब साढ़े दस बजे तक जब लेनदेन शुरू नहीं किया गया तो उपभोक्ताओं का सब्र जवाब दे गया। लोगों ने कार्य शुरू न किए जाने का कारण पूछा तो उन्हें सर्वर डाउन होने की जानकारी दी गई। उपभोक्ताओं के मुताबिक बैंक के जिम्मेदारों ने उन्हें बताया कि शायद सर्वर की समस्या दो बजे के बाद ही दुरुस्त हो सकेगी। इस संबंध में जब स्टेट बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के सीयूजी नं.9415341823 पर संपर्क किया गया तो वह स्विच ऑफ मिला।

chat bot
आपका साथी