राइस मिल समेत 16 बकाएदारों की काटी गई बिजली

??????????, ????????? : ???? ?? ??????? ?? ????? ?? ??? ????? ???? ???? ?????? ?????? ?? ?? ???? ???? ??? ????? ??? ??????? ?? ??????? ?????? ??? ?????????? ? ??????????? ?? ??????? ?? ?? ??? ???????? ??? ?? ????? ???? ???? ????????? ?? ??????? ??? ??? ???

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 12:28 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 12:28 AM (IST)
राइस मिल समेत 16 बकाएदारों की काटी गई बिजली
राइस मिल समेत 16 बकाएदारों की काटी गई बिजली

सुलतानपुर : शासन के निर्देश पर चलाया जा रहा बिजली चोरी रोको अभियान शनिवार को भी जारी रहा। सदर वितरण खंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अधिकारियों व कर्मचारियों के संयुक्त दल ने औचक छापेमारी की। इस दौरान सोलह बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए। अधिशासी अभियंता (प्रथम) बालकृष्ण प्रजापति ने बताया कि हनुमानगंज निवासी लक्ष्मी नारायण, शेर अली सिद्दीकी, केदार नाथ राइस मिल, सासापुर (गोपालपुर) निवासी रामपाल, रामकृष्ण मौर्य, राजकुमार वर्मा, हनुमान प्रसाद व राम कैलाश के कनेक्शन काट दिए गए हैं। केएनआइ सब स्टेशन क्षेत्र के वल्लीपुर निवासी शैलेंद्र निषाद, कस्बा पांचोपीरन में अब्दुल गनी खां, व्योम नेटवर्क व एयरटेल डिजिटल इंडिया टावर की बिजली काट दी गई। रतनपुर निवासी नागेंद्र कुमार ¨सह, बेंचूखां का पुरवा के अकलीम अहमद और विनोबापुरी निवासी हरिबक्श ¨सह के भी कनेक्शन काट दिए गए। इन सभी उपभोक्ताओं को नोटिस दिया गया है। निर्धारित समय में बकाया धनराशि न जमा करने पर सभी के खिलाफ आरसी जारी की जाएगी।

आज खुले रहेंगे बिल जमा काउंटर

एक्सईएन बालकृष्ण ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा व राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए रविवार को भी विभाग के सभी कैश काउंटर खोलने के निर्देश दिए गए हैं। अन्य कार्य दिवसों की तरह सुबह 10 से शाम पांच बजे तक इन केंद्रों पर बकाया बिल जमा किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी