कोरोना योद्धा कर्मयोगियों की मदद को बढ़े हाथ

सुलतानपुर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे योद्धाओं की हौसला अफजाई के लिए प्रधानमंत्री से ले

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 09:52 PM (IST) Updated:Fri, 10 Apr 2020 06:07 AM (IST)
कोरोना योद्धा कर्मयोगियों की मदद को बढ़े हाथ
कोरोना योद्धा कर्मयोगियों की मदद को बढ़े हाथ

सुलतानपुर : कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे योद्धाओं की हौसला अफजाई के लिए प्रधानमंत्री से लेकर आम लोग लगे हुए हैं। कर्मवीरों का हौसले बुलंद रहे, इसके लिए हर उपाय किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में'दैनिक जागरण'की पहल पर समाचार पत्र वितरित करने वाले कर्मयोगियों को राशन किट के साथ मास्क व सैनिटाइजर आदि वितरित किया गया।

गुरुवार को भोर में नगर के बस स्टेशन स्थित दैनिक जागरण के सिटी काउंटर पर लॉकडाउन में घर-घर अखबार पहुंचाने वाले कर्मयोगियों के सहयोग के लिए कई समाजसेवी संगठन आगे आए । एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह की आजाद सेवा समिति संस्था के अध्यक्ष अशोक सिंह, चित्रांश परिवार के अनूप श्रीवास्तव व राजपूताना शौर्य फाउंडेशन के संरक्षक अरविद सिंह राजा के संयोजकत्व में 80 कर्मयोगियों को राशन की किट का वितरण किया गया। किट में पांच किलो आटा, चावल, एक किलो दाल, चीनी, चायपत्ती, सब्जी, तेल, साबुन आदि सामान दिए गए। वितरकों ने भी दैनिक जागरण परिवार का खुले दिल से स्वागत किया। इस मौके पर अनुज श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, शीतल, वकुल, प्रभात सिंह, रोहित अवस्थी, बसंत सिंह, विनय सिंह, ब्रजेश सिंह, सजल सिंह, सराफत खान, निजाम खान , मकसूद अंसारी, शैलेश वर्मा, आदेश सिंह आदि मौजूद रहे । वहीं लम्भुआ संसू के अनुसार जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष व सपा नेता धर्मेंद्र सिंह बबलू ने गुरुवार को इलाके में समाचार पत्र वितरित करने वाले दस कर्मयोगियों को कर्मयोगियों राशन किट, मास्क व सैनिटाइजर वितरित किया। उन्होंने कहा कि सेवा समर्पण में लगे यह कर्मयोगी बेहद संजीदगी के साथ अपने काम निपटा रहे हैं। इनके साहस की प्रशंसा की जानी चाहिए। इस मौके पर शिव प्रसाद यादव, बलिराज, ओमप्रकाश, शिवम बरनवाल, प्रकाश, राधेश्याम, राकेश, जगदीश बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे। उधर, कामतागंज सेंटर पर मौजूद वितरक राजेंद्र कौशल व शिव किशोर को भी यह सामान उपलब्ध कराए गए। इसके अलावा आनापुर सेंटर पर भी वितरक रवि कुमार को यह सामान उपलब्ध कराए गए हैं।

chat bot
आपका साथी