पुनर्मतदान में दिखा उत्साह, 63.34 फीसदी मतदान

फर्मापुर मायंग व रंकेडीह में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मतदान।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 11:35 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 11:35 PM (IST)
पुनर्मतदान में दिखा उत्साह, 63.34 फीसदी मतदान
पुनर्मतदान में दिखा उत्साह, 63.34 फीसदी मतदान

सुलतानपुर : गांव की सरकार चुनने को फर्मापुर, मायंग व रंकेडीह के ग्रामीण मतदाताओं ने पुनर्मतदान में भी गजब का उत्साह दिखाया। कोरोना संक्रमण का भय व चटख धूप भी उत्साही मतदाताओं ने कदम नहीं रोक पाया। सुबह सात बजे से शुरू हुई चुनावी प्रक्रिया में मतदाताओं को बूथों तक आने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। दोपहर में मतदान की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई लेकिन दो बजे बाद फिर बूथ गुलजार हो गए। आधी आबादी के साथ युवाओं के जोश से बुजुर्ग मतदाता भी बूथ तक खिचे चले आए, जिसका नतीजा रहा कि कुल 63.34 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान कहीं भी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई।

कुड़वार संसू के अनुसार, प्रधान पद प्रत्याशी अब्दुल कयूम की मृत्यु हो जाने के कारण रंकेडीह ग्राम पंचायत में पुनर्मतदान हुआ। गुरुवार सुबह सात बजे से ही चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हुई जो शाम छह बजे तक चली। युवा हों या बुजुर्ग सभी में वोट करने को लेकर उत्साह दिया। प्रधान पद के चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा चार बूथ बनाए गए थे। कुल 63 फीसद वोट पड़े। धनपतगंज संसू के अनुसार, मायंग पोलिग स्टेशन के बूथ नंबर 22 पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सम्पन हुआ। हालांकि यहां मतदान का प्रतिशत कम रहा। 810 मतदाताओं में से 436 ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया कुल 53.82 फीसद मतदान हुआ। चांदा संसू के अनुसार, प्रधान की हत्या के बाद यहां दोबारा पुनर्मदान हुआ। मतदाताओं की कतारें सुबह से ही बूथ पर लगने लगी। इस बूथ पर जमकर वोट बरसे। वहीं आधी आबादी ने भी वोट को लेकर गजब का उत्साह दिखा। यहां सबसे अधिक 73.22 फीसद वोट पड़े।

chat bot
आपका साथी