वरुणा एक्सप्रेस के आने से पहले टूटी मेन लाइन की रेल पटरी, फिर ऐसे हादसा टला Sultanpur News

वरुणा एक्सप्रेस के आने से पहले रेल पटरी टूटी मिली। लूप लाइन के कासन पर चल रही ट्रेनें।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Tue, 24 Sep 2019 11:42 AM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 01:01 PM (IST)
वरुणा एक्सप्रेस के आने से पहले टूटी मेन लाइन की रेल पटरी, फिर ऐसे हादसा टला Sultanpur News
वरुणा एक्सप्रेस के आने से पहले टूटी मेन लाइन की रेल पटरी, फिर ऐसे हादसा टला Sultanpur News

सुल्तानपुर, जेएनएन। जिले स्थित पखरौली स्टेशन पर वरुणा एक्सप्रेस का बड़ा हादसा होते-होते बचा। सुबह सात बजे वरुणा एक्सप्रेस के आने से पहले रेल पटरी टूटी मिली। गनीमत रही कि गैंगमैन ने अप लाइन की मेन लाइन रेल पटरी टूटी देखी तो इसकी जानकारी तत्काल रेलवे स्टेशन को दी, जहां से कंट्रोल रूम सूचना देकर ट्रेनों को कासन पर लूप लाइन से गुजारा जाने लगा। इससे एक बड़ा रेल हादसा टल गया।

ये है पूरा मामला 

सुल्तानपुर-वाराणसी दोहरी इलेक्ट्रिक रेलवे लाइन पर जो मेन लाइन की पटरी टूटी वहां से थोड़ी देर बाद ही वरुणा एक्सप्रेस इसी लाइन से गुजरने वाली थी। सूचना के बाद रेलवे कर्मी व इंजीनियर आदि पहुंचकर रेलवे गेट संख्या 69बी के पास से दूसरा रेलवे पटरी ले जाकर बदलने की कवायद में जुट गए हैं। पखरौली रेलवे स्टेशन पर ओवर फुटब्रिज के नीचे पोल संख्या 906/5 के पास अप लाइन की मेन रेलवे लाइन की दक्षिणी रेल पटरी पूरी तरह टूट कर दरक गयी थी। पटरी जोड़ से करीब एक फुट पश्चिम में दरक कर दो इंच की दरार बना दी। गैंग मैन की सूचना के थोड़ी देर बाद ही वरुणा एक्सप्रेस का आवागमन होना था जिसको लूप लाइन से गुजारा गया जिसके बाद सभी ट्रेन लूप लाइन से ही चलाई जा रही हैं।

क्या कहते हैं जिम्मेदार?

पखरौली रेलवे स्टेशन सहायक अधीक्षक अमरदीप कुमार के मुताबिक, मेन लाइन की अप रेलवे पटरी टूटी है, जिसे बदला जा रहा है। अप लाइन पर आवागमन ब्लाक कर अन्य लूप लाइन से ट्रेने चलाई जा रही है। 

chat bot
आपका साथी