किसानों के विरोध से दूसरे दिन भी एनचएच-56 का काम रुका

?????????? ?????? : ?????? ?? ?????? ???? ??? ???? ????? ???? ?? ??????? (?????? ????????? ???????? ?????????) ?? ?????? ?? ??? ??????? ?? ????? ??? ???? ??? ????? ??? ??? ??????? ?? ???????? ??? ???? ? ???? ??????? ????? ??????? ?? ?????? ?????? ?? ??????? ???? ???? ??? ?? ????? ?? ??????? ????? ?? ??? ???? ?????

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 11:14 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 11:14 PM (IST)
किसानों के विरोध से दूसरे दिन भी एनचएच-56 का काम रुका
किसानों के विरोध से दूसरे दिन भी एनचएच-56 का काम रुका

संवादसूत्र भदैंया : मुआवजे की धनराशि खाते में अधिक पहुंच जाने पर एनएचएआइ (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने रिकवरी के लिए किसानों को नोटिस भेजे जाने के बाद मंगलवार को गुस्साए किसानों फोरलेन बाईपास का काम रुकवा दिया था। बुधवार को भी यह काम नहीं शुरू हो सका। अब युवा कांग्रेस भी किसानों के पक्ष में प्रदर्शन कर रही है। एक दिन पहले भी किसानों ने हाइवे के पास जमकर बवाल किया था।

कोतवाली देहात के अभियाखुर्द के किसानों ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा दायर वाद के चलते मंगलवार को दोपहर बाद फोरलेन लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग के चौड़ीकरण का काम रोक दिया। मिट्टी लदे डंफर व मशीनों को भी वापस भेज दिया था। बुधवार को भी काम नहीं शुरू होने दिया। किसान सुरेश कुमार, श्याम नारायण, अर¨वद कुमार, रामशिरोमणि, राजीव सहित दो दर्जन किसानों व अन्य लोग अपरान्ह तीन बजे तक लाठी डंडा लेकर फोरलेन निर्माणाधीन बाईपास पर डटे रहे। किसानों का कहना है कि मामला निस्तारित हो जाय तभी हमारी जमीनों पर निर्माण होगा।

chat bot
आपका साथी