पीएम के जन्मदिन पर दिव्यांगों को वितरित किए गए उपकरण

दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्वास और उम्मीद के प्रतीक है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 11:16 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 05:13 AM (IST)
पीएम के जन्मदिन पर दिव्यांगों को वितरित किए गए उपकरण
पीएम के जन्मदिन पर दिव्यांगों को वितरित किए गए उपकरण

सुलतानपुर : सेवा सप्ताह के चौथे दिन भाजपाइयों ने पीएम मोदी का 70 वां जन्मदिन पर 150 गरीब बस्तियों व अस्पताल में फल वितरण तथा कादीपुर में दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित कर मनाया। वहीं मोतिगरपुर में सेवा सप्ताह के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत जिला अस्पताल में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा ने फल वितरण के साथ की। विधायक लंभुआ देवमणि द्विवेदी, नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल, भाजपा नेता रूपेश सिंह व भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी आदि की उपस्थित रहे। 15 गरीब बस्तियों सहित, कुड़वार, लंभुआ, कटका अखण्डनगर, कादीपुर, राहुलनगर, धनपतगंज, कूरेभार, जयसिंहपुर, लोहरामऊ की गरीब बस्तियों में कार्यकर्ताओं ने फल विरतण कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना की। इस मौके पर सुमन सिंह, कोकिला तिवारी, रचना अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

कादीपुर संसू के अनुसार, दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्वास और उम्मीद के प्रतीक है। उनके नेतृत्व में सरकार ने गांव, गरीब, किसानों के विकास का काम किया है। इस मौके पर 70 दिव्यांगों को उपकरण के लिए चिन्हित किया गया तथा 15 दिव्यांगों को व्हील चेयर व वॉकिग स्टिक प्रदान की गई। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र पाठक, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय भान सिंह मुन्ना, अनसूचित मोर्चा के राजितराम घनश्याम चौहान आदि मौजूद रहे। विधायक राजेश गौतम के संयोजन में स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल वितरण किया गया।

मोतिगरपुर संसू के अनुसार, सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत चौहानपुर प्राथमिक विद्यालय पर भाजपाइयों ने स्वच्छता की अलख जगाकर पीएम का जन्मदिन मनाया। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता ऋषिकेश ओझा डॉ. आरके विश्वास, जिला मंत्री नरेंद्र प्रताप सिंह, अंकित कुमार मिश्र, शेषकुमार सिंह, शोभनाथ यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी