मेला स्पेशल ट्रेनों-बसों से प्रयाग रवाना हुए श्रद्धालु

???? ???????? ?? ?????????????? ?? ??? ????? ? ?????? ?? ??? ????? ?????? ??????????, ????????? : ???? ???????? ?? ???? ???? ???? ?????????????? ?? ??? ????? ? ?????? ?? ?? ?? ?????? ?? ????? ?????? ??? ?? ???? ??????????? ?? ?????? ?? ?? ???? ? ?????? ???? ?????? ?? ???????? ?? ??? ????? ?? ???? ?????? ??????? ?? ???? ???? ?? ???? ?????? ?? ???? ?? ??????? ????????? ???? ??? ????? ?? ????? ????? ?? ???????? ??? ???????? ?????? ?? ??? ????? ???? ????? ????? ?? ?????? ?? ?????? ?? ???????-?????????-??????? ?? ??? ???? ????????? 12 ?????? ??????? ?? ?????? ?? ???????? ?? ??? ???? ??? ???? ?????? ?? 4 ??????? ???? ??? ????? 12 ??? ?? ??? ????? 11 ??? ?? ?? ??? ???? ?? ?? ?????

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 11:00 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 11:00 PM (IST)
मेला स्पेशल ट्रेनों-बसों से प्रयाग रवाना हुए श्रद्धालु
मेला स्पेशल ट्रेनों-बसों से प्रयाग रवाना हुए श्रद्धालु

सुलतानपुर : माघी पूर्णिमा पर कुंभ जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए रेलवे व रोडवेज की ओर से परिवहन के विशेष इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं को प्रयाग तक ले जाने व उन्हें वापस गंतव्य तक पहुंचाने को तीन दिनों तक मेला स्पेशल ट्रेनें और बसें लगाई गई हैं। सोमवार को जिले से सैकड़ों श्रद्धालु संगम में पुण्य की डुबकी लगाने की मनोकामना लिए तीर्थराज प्रयाग के लिए रवाना हुए।

उत्तर रेलवे ने सोमवार से बुधवार तक अयोध्या-प्रयागघाट-अयोध्या के बीच वाया सुलतानपुर 12 स्पेशल ट्रेनों के संचालन की व्यवस्था की है। पहले दिन यानि सोमवार को 4 ट्रेनें चलाई गई। दोपहर 12 बजे से रात साढ़े 11 बजे तक हर तीन घंटे पर एक ट्रेन प्रयागघाट के लिए रवाना की गई। मंगलवार को प्रयागघाट से अयोध्या व फैजाबाद रेलवे स्टेशनों के लिए छह स्पेशल गाड़ियां रवाना की जाएंगी। बुधवार को भी दो ट्रेनें प्रयागघाट-अयोध्या के बीच चलेंगी। उधर, रोडवेज ने भी मेले में 40 बसें सुलतानपुर डिपो से लगाई है। एआरएम अर¨वद यादव ने बताया कि सोमवार को प्रयागराज के लिए दस बसें सुलतानपुर व 5 बसें गोंडा से चलाई गई। तकरीबन हर एक घंटे पर कुंभ के लिए बस सेवा दी गई। इसके अलावा दस बसें सोमवार को कुंभ शटल सेवा के लिए रवाना की गई। पांच बसें दो महीने से कुंभ मेला क्षेत्र में तैनात की गई है।

मौनी अमावस्या व वसंत पंचमी की अपेक्षा भीड़ कम

कुंभ मेला जैसे-जैसे समापन की ओर बढ़ रहा है श्रद्धालुओं का जोश भी ठंडा पड़ता जा रहा है। संगम में डुबकी लगाने के लिए मौनी अमावस्या व वसंत पंचमी को उमड़ी भीड़ की अपेक्षा माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भीड़ कम दिखी। सोमवार को प्रयाग जाने वाली ट्रेनों व बसों में तीर्थ यात्रियों की संख्या सामान्य रही।

chat bot
आपका साथी