एमसीएच विग की लिफ्ट ठप, मरीज परेशान

?????????? ????????? ???? ????? ??????? ?? ????????? ?????? ???? (????? ??? ????????? ????) ?? ????? ?????? ???? ?? ???? ?? ??? ????? ??????? ??????? ? ????????? ?? ??????? ????? ??? ??? ??? ???? ????? ? ????? ?? ?? ????? ??? ???? ??? ? ??????? ?? ??????? ?? ??? ?????? ???????? ????? ?? ????? ???? ??? ??? ??? ????????? ????? ??? ????? ?????? ?? ?????? ???? ?? ??? ???

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 11:08 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:10 AM (IST)
एमसीएच विग की लिफ्ट ठप, मरीज परेशान
एमसीएच विग की लिफ्ट ठप, मरीज परेशान

सुलतानपुर : जिला महिला अस्पताल के बहुमंजिला एमसीएच विग (महिला बाल स्वास्थ्य शाखा) की लिफ्ट तकनीकी खामी के चलते ठप है। जिससे गर्भवती महिलाओं व प्रसूताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है। पहले, दूसरे व तीसरे तल पर स्थित ओटी, लेबर रूम व वार्डों तक पहुंचने के लिए उन्हें सीढि़यां चढ़ने को मजबूर होना पड़ रहा है।

गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आरोग्य अभियान के तहत जिला महिला अस्पताल परिसर में 17.42 करोड़ रुपये की लागत से पांच मंजिला एमसीएच विग का निर्माण कराया गया था। इसकी क्षमता 100 बेड की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 अप्रैल 2018 को इसका लोकार्पण किया था। जिले के पूर्व सांसद वरुण गांधी ने अपनी निधि से तीन करोड़ रुपये के अत्याधुनिक जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरण इस विग को दिए थे। अब महिला अस्पताल की ओपीडी, लेबर रूम, ओटी, पोस्ट और प्री-ऑपरेटिव व प्राइवेट वार्डों को भी विग में ही शिफ्ट कर दिया गया है। गत अगस्त में भवन की दोनों लिफ्ट का संचालन ठप हो गया था। तीन माह बीत गए, अभी तक खामी दूर नहीं की जा सकी। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। लिफ्ट अभी गारंटी अवधि में है। कार्यदायी फर्म को खामी दूर करने के लिए पत्र लिखा गया है। इस समस्या से स्वास्थ्य निदेशालय को भी अवगत करा दिया गया है। जल्द ही लिफ्ट का संचालन बहाल करवा दिया जाएगा।

-डॉ.उर्मिला चौधरी, मुख्य चिकित्साधीक्षक।

chat bot
आपका साथी