प्रयागराज-अयोध्या के बीच चलेंगी कुंभ स्पेशल चार ट्रेनें

?????????..??, ?? ??? ??? ????-2019 ?? ???????? ???? ??? ??? ?? ????? ????? ------------------------ ???? ?? ???? ??? 22 ??????.13 ??? ------------------- ???????-????-2019 -???? ??? ?????? ??????????? ?? ??? ??????????, ????????? : ??????????? ?? ???????? ?????? ?? ?? ???? ? ?????? ???? ?????? ?? ???????? ?? ??? ????? ????? ?? 800 ???? ?????? ??????? ????? ?? ????? ?? ??? ??? ???? ??? ?????????-??????? ??? ?? ??? ????? ??????????? ????? ?? ?????? ??? ?? ??????? ?? ??? ???? ??? ? ???? ???? ??????? ??????? ?????? ???? ????? ??? ???? ??? ???

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Dec 2018 12:07 AM (IST) Updated:Sun, 23 Dec 2018 12:07 AM (IST)
प्रयागराज-अयोध्या के बीच चलेंगी कुंभ स्पेशल चार ट्रेनें
प्रयागराज-अयोध्या के बीच चलेंगी कुंभ स्पेशल चार ट्रेनें

सुलतानपुर : श्रद्धालुओं को तीर्थराज प्रयाग तक ले जाने व उन्हें वापस गंतव्य को पहुंचाने के लिए रेलवे बोर्ड ने विभिन्न स्थानों से 800 कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इसी क्रम में प्रयागराज-फैजाबाद रूट पर चार विशेष रेलगाड़ियां चलाने की तैयारी है। इन ट्रेनों के रैक जिले में आ चुके हैं। जिन्हें स्थानीय वा¨शग लाइन यार्ड में रोका गया है। रेलवे प्रबंधन अभी से कुंभ दर्शनार्थियों की सुविधा में जुट गया है।

मकर संक्रांति से प्रयागराज में शुरू हो रहे अर्धकुंभ मेले को लेकर उत्तर रेलवे की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। तैयारियां अंतिम चरण में हैं। स्टेशन अधीक्षक लखनलाल मीना ने बताया कि प्रयागराज-अयोध्या रेलखंड पर चलने वाली चार कुंभ स्पेशल गाड़ियों के रैक आ चुके हैं। इनमें नौ-नौ बोगियों के दो रैक, 12 कोच व 18 कोच का एक-एक रैक शामिल है। इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों का प्राइमरी टर्मिनल फिटनेस सुलतानपुर वा¨शग लाइन में किए जाने के निर्देश हैं। अभी विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी नहीं की गई है। मंडल कार्यालय के निर्देशानुसार गाड़ियों का परिचालन किया जाएगा।

24 से चालू होगा चार नंबर प्लेटफार्म

स्थानीय जंक्शन के पश्चिमी छोर पर चार नंबर प्लेटफार्म बनकर तैयार हो गया है। प्रकाश व्यवस्था का काम अंतिम चरण में है। लखनऊ मंडल कार्यालय ने 24 दिसंबर से नए प्लेटफार्म का संचालन करने के निर्देश स्टेशन प्रशासन को दिए हैं। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि सोमवार को सुबह चार नंबर प्लेटफार्म से सुलतानपुर-वाराणसी पैसेंजर व सुलतानपुर-लखनऊ मेमू ट्रेनें गंतव्य को रवाना की जाएंगी। इसके अलावा एक व दो नंबर प्लेटफार्म पर लिफ्ट सेवा का भी शुभारंभ इसके साथ ही किया जाएगा। स्वचालित सीढि़यों को भी शीघ्र ही यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी