कायाकल्प से सुसज्जित होंगे प्राथमिक विद्यालय

जागरण संवाददाता, सुलतानपुर : जिले के सभी प्राथमिक विद्यालय कायाकल्प योजना से सुसज्जित किए जाएंगे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 10:50 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 10:50 PM (IST)
कायाकल्प से सुसज्जित होंगे प्राथमिक विद्यालय
कायाकल्प से सुसज्जित होंगे प्राथमिक विद्यालय

जागरण संवाददाता, सुलतानपुर :

जिले के सभी प्राथमिक विद्यालय कायाकल्प योजना से सुसज्जित किए जाएंगे। पठन-पाठन का माहौल बनाने के साथ ही छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए फर्नीचर लगाए जाएंगे। फर्श पर टायल्स लगेगी। शुद्ध पेयजल के लिए हैंडपंप दुरुस्त किए जाएंगे।

जिलाधिकारी विवेक ने कायाकल्प योजना व स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौरान इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर में किचन शेड की व्यवस्था की जाएगी। जिसमें छात्र-छात्राएं बैठकर मध्याह्न भोजन कर सकेंगी। विद्यालय कक्ष की दीवारों पर स्वच्छता संबंधी पे¨टग कराई जाएगी। इसके लिए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को समीक्षा के लिए नामित किया गया है। विद्यालयों की परसंपत्तियां रजिस्टर में अंकित होंगी।

-------

ऑनलाइन भरवाएं पेंशन

जिलाधिकारी ने वृद्धा, दिव्यांगजन व निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थियों का सर्वेक्षण कर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरवाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।

chat bot
आपका साथी