मिली सहूलियत : अब वार्डवार खुलेगा खाता

By Edited By: Publish:Wed, 10 Sep 2014 09:45 PM (IST) Updated:Wed, 10 Sep 2014 09:45 PM (IST)
मिली सहूलियत : अब वार्डवार खुलेगा खाता

सुल्तानपुर : लीड बैंक ने नगर के लोगों को प्रधानमंत्री जन-धन योजना का खाता खोलने के लिए सहूलियत देने की पहल की है। बैंकों को वार्ड बांटकर खाता खोलने की सूची दे दी गई है। साथ ही योजना के क्रियान्वयन का निर्देश बैंक प्रशासन को दिया गया है।

नगर के पचीस वार्डो में स्थित विभिन्न बैंकों को लीड बैंक ने वार्डवार बांट दिया है। प्रधानमंत्री जनधन योजना का लाभ चाहने वालों का खाता खुलवाने के लिए बैंक शाखाओं को निर्धारित कर दिया गया है। अग्रणी बैंक प्रबंधक एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि खाता खोलने की आरबीआई द्वारा जारी निर्देशों का बैंकों को पालन करने के लिए कहा गया है। जिसके तहत केवाईसी (अपने ग्राहक के बारे में जानें) की शर्तो में ढील दी गई है। अब निर्देशानुसार बैंक खाता खोलने के लिए ग्राहकों को एक से अधिक पहचान पत्र देने के लिए बाध्य नहीं करेंगे। यदि ग्राहकों के पास पहचान पत्र नहीं है तो भी उनका खाता खोला जाएगा। बशर्ते उन्हें अपनी स्वप्रमाणित फोटो देनी होगी।

chat bot
आपका साथी