एनआरएचएम टीम ने किया सीएचसी का निरीक्षण

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 09:50 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 09:50 PM (IST)
एनआरएचएम टीम ने किया सीएचसी का निरीक्षण

सुल्तानपुर : राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) की टीम गुरुवार को अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर पहुंची तो चिकित्सकों में हड़कंप मच गया। टीम ने अस्पताल की कार्यप्रणाली व सुविधाओं में बारे में गहन निरीक्षण किया। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ मरीजों तक पहुंचाने का निर्देश दिया।

अस्पतालों को उच्च गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए निरीक्षण करने पहुंचे टीम के हेड एचआर खान ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाएं आमजन तक बेहतरी के साथ पहुंचे। कम संसाधन में भी बेहतर लाभ लोगों को मिले, इसके लिए शासन कटिबद्ध है। मरीजों को बेहतर लाभ पहुंचाने के लिए शासन ने पहले चरण में 18 जिलों को चयनित किया है। इसी क्रम में सुल्तानपुर जिले के सात सरकारी अस्पतालों को इस योजना में लिया गया है। कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी उच्चगुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा। इसलिए हम लोग यहां आकर इनकी व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं। खान ने बताया कि यहां की लैब, आपरेशन थियेटर, प्रसव कक्ष, दवाओं के रखरखाव हेतु संबंधित अधिकारियों को बताया गया है। यहां की जनता को अब एनआरएचएम की तरफ से अच्छी सेवाएं देने की योजना पर कार्य हो रहा है।

chat bot
आपका साथी