स्वतंत्रता दिवस पर झूम के लहराया तिरंगा

संवादसूत्र, सुलतानपुर : जश्न-ए-आजादी की सालगिरह पर विविध कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। नगर स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Aug 2018 11:44 PM (IST) Updated:Thu, 16 Aug 2018 11:44 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस पर झूम के लहराया तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस पर झूम के लहराया तिरंगा

संवादसूत्र, सुलतानपुर : जश्न-ए-आजादी की सालगिरह पर विविध कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। नगर समेत जिलेभर में झूम के तिरंगा लहराया। सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम भी जगह-जगह आयोजित किए गए। वीरनारियों का सम्मान हुआ और जंग-ए-आजादी के सेनानियों को याद किया गया। मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण के साथ हुआ। जिले के नोडल अधिकारी व शासन के वित्त सचिव अजय कुमार शुक्ला ने डीएम विवेक के साथ ध्वज फहराया। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूली बच्चों की प्रभातफेरी से हुआ। विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया।

जिलाजज उमेशचंद्र ने दीवानी परिसर में ध्वजारोहण किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर जिलाजज आरपी ¨सह, प्राधिकरण सचिव पूनम ¨सह आदि मौजूद रहीं। इस मौके पर समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। शहीद स्मारक सेवासमिति की ओर से सहयोग कुंज अस्पताल स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हुआ। चित्रांश परिवार और अंकुरण परिवार ने दुर्गा मार्केट स्थित सुभाष पार्क में नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अंकुरण परिवार के संरक्षक डॉ.सुधाकर ¨सह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर जीतेंद्र श्रीवास्तव, ओपी श्रीवास्तव, राजवीर श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। लोहरामऊ स्थित आईटीआइ में प्रबंधक दिलीप मिश्रा ने प्राचार्य जय मिश्रा, अजीत तिवारी, मनीष यादव अनिल आदि की मौजूदगी में झंडारोहण किया। शहर के ईदगाह मुहल्ला स्थित खानकाह-ए-हमीदिया में मौलाना अब्दुल लतीफ ने ध्वजारोहण किया। खानकाह के सज्जादानशीन डॉ.मो.वहीद आलम ने शहीदों की कुर्बानियों को याद किया। अताउर्रहमान, वरुण मिश्र, शविशंकर, खालिक रजा, हामिद आदि ने स्वतंत्रता दिवस पर व्याख्यान दिया। केएनआइ के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया। लालडिग्गी स्थित स्कूल में पूर्व मंत्री विनोद एवं प्रबंधिका आशा ¨सह ने ध्वजारोहण किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अवध मांटेसरी जूनियर हाईस्कूल में प्रबंधक धीरेंद्र वर्मा, सरस्वती शिशुमंदिर सिरवारा मार्ग में गीता ¨सह, मोनिका ¨सह आदि ने बच्चों को संबोधित किया। विवेकनगर स्थित आरएस सनसाइन स्कूल में प्रबंधक व प्रधानाध्यापक संजय पांडेय ने ध्वजारोहण किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नगर उद्योग व्यापार मंडल की ओर से चौक घंटाघर पर ध्वजारोहण संगठन अध्यक्ष शिवकुमार अग्रहरि ने किया। आरकेबीएन शिक्षण संस्थान में डॉ.अर¨वद चतुर्वेदी ने तिरंगा फहराया। सनबीन में सरनजीत कौर, यशकांवेंट में वीके शुक्ला, दिल्ली मांटेसरी में सुधीर विद्यार्थी, लिटिल फ्लावर्स में प्रमोद पांडेय, सूर्या पब्लिक स्कूल में रविशंकर ने ध्वजारोहण किया। ¨हदू युवा वाहिनी की ओर से नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। एमडी ग्रुप युवा शक्ति ने नगर में शोभायात्रा निकाली। पीआरडी विभाग की ओर से जिला युवा कल्याण अधिकारी राजेश वर्मा एवं पूर्व युवा कल्याण अधिकारी राघवेंद्र भूषण पांडेय ने ध्वजारोहण किया। कमला नेहरु बाल शिक्षण संस्थान करौंदिया में डॉ.जेपी ¨सह, प्रधानाध्यापक डॉ.एनडी ¨सह ने ध्वजारोहण किया। ऊषा पब्लिक स्कूल में कृपाशंकर मिश्र, महर्षि विद्यामंदिर में प्रधानाचार्य प्रमोद त्रिपाठी ने तिरंगा फहराया।

--------------

chat bot
आपका साथी