पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण

54 ग्राम पंचायतों वाले विकास खंड की 11 ग्राम पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालयों का मुख्यमंत्री ने ई-लोकार्पण किया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 12:18 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:10 AM (IST)
पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण
पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण

अमेठी : 54 ग्राम पंचायतों वाले विकास खंड की 11 ग्राम पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालयों का मुख्यमंत्री ने ई-लोकार्पण किया। ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम मात्र औपचारिकता बनकर रह गया। पंचायती राज विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत वित्त आयोग व स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनाए गए पंचायत भवनों व सामुदायिक शौचालयों का मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। सूचना के अभाव में न तो ग्राम प्रधान कार्यक्रम में पहुंचे न ही शतप्रतिशत ब्लॉक कर्मी आए। क्षेत्र की महोना पश्चिम,मरदानपुर, इंदरिया व मकदूमपुर ग्राम पंचायत सहित 11 ग्राम पंचायतों में बने शौचालयों का व 10 ग्राम पंचायत भवनों का ही लोकार्पण हो सका। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी राजीव गुप्ता, ग्राम विकास अधिकारी मनोज मिश्रा, राम मिलन यादव, प्रभात, ग्राम पंचायत अधिकारी विजय यादव, मनीष सिंह, सूरज पटेल, संजय वर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी