फूलेगी-फलेगी तभी..,जब बोलचाल में अपनाएंगे ¨हदी

संवादसूत्र, सुलतानपुर : ¨हदी दैनिक व्यवहार में अच्छे तरीके से प्रयोग की जाए तभी यह भाषा फल-फू

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 10:23 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 10:23 PM (IST)
फूलेगी-फलेगी तभी..,जब बोलचाल में अपनाएंगे ¨हदी
फूलेगी-फलेगी तभी..,जब बोलचाल में अपनाएंगे ¨हदी

संवादसूत्र, सुलतानपुर : ¨हदी दैनिक व्यवहार में अच्छे तरीके से प्रयोग की जाए तभी यह भाषा फल-फूल सकेग। ¨हदी दिवस के अवसर पर कमला नेहरु भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान में आयोजित विशेष कार्यक्रम में समीक्षक डॉ.राधेश्याम ¨सह ने यह बाते कहीं। इस अवसर पर जिलेभर में विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।

केएनआइ में निबंध प्रतियोगिता हुई जिसमें दिव्यांशु प्रथम, साक्षी द्वितीय व शिफा तीसरे स्थान पर रही। लघु कहानी में स्वाती अव्वल, सिमरन, शिफा व मंजरी को क्रमश:दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान मिला। डॉ.वीपी ¨सह, डॉ.एसके ¨सह, डॉ.रंजना ¨सह आदि ने भी लोगों को सार्थक संदेश दिया। सरस्वती विद्यामंदिर विवेकानंदनगर में राणा प्रताप कॉलेज के प्रो.डॉ.इंद्रमणि कुमार ने ¨हदी को वैश्विक भाषा बताया। दीवानी न्यायालय में आयोजित संगोष्ठी में प्रभारी जिलाजज रामपाल ¨सह ने प्रधानमंत्री मोदी के ¨हदी प्रयोग की सराहना की। पूर्व जिलाजज आरपी शुक्ला व बार अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने ¨हदी पर जोर दिया। जय¨सहपुर संवादसूत्र के अनुसार, गोसाईंगंज स्थित आरके एकेडमी स्कूल के बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्या शशिलता शर्मा ने ¨हदी का महत्व बताया। उच्च प्राथमिक विद्यालय अर्जुनपुर में श्रुतिलेख एवं सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य रामविशाल तिवारी, रामचेत वर्मा, सलाम अंसारी, दीपक कुमार मिश्र, अनुदेशक जयंत्री प्रसाद व ¨बदु समेत अभिभावावक व छात्र उपस्थित रहे। मोतिगरपुर संवादसूत्र के अनुसार, रामबरन पीजी कालेज में आयोजित गोष्ठी में प्रबंधक अजय ¨सह ने कहाकि ¨हदी ही एक ऐसी भाषा है जो पूरे राष्ट्र व समाज को एक साथ जोड़ सकती है। कलावती ग‌र्ल्स पीजी कालेज में गोष्ठी के दौरान डॉ.मुकेश तिवारी ने कहाकि ¨हदी से ¨हदुस्तान है तभी तो हमारी शान है। भदैंया संवादसूत्र के अनुसार, मॉडल प्राइमरी स्कूल भरसारे में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रधानाध्यापिका वंदना यादव व प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामचरन की निगरानी में हुई। मूल्यांकन में कक्षा पांच की ¨रस 50 में 45 अंक पाकर प्रथम स्थान पर रही। कक्षा चार की मुस्कान व यामिनी ने 50 में से 43 अंक हासिल किया। प्रबंध समिति द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कादीपुर संवादसूत्र के अनुसार, संत तुलसीदास महाविद्यालय में प्राध्यापक डॉ.करुणेश भट्ट की देखरेख में वाद-विवाद हुआ। प्राचार्य डॉ.अब्दुल रशीद, प्रबंधक सौरभ त्रिपाठी आदि ने प्रधानमंत्री को विश्व में ¨हदी की मान्यता बढ़ाने पर उनकी प्रशंसा की।

chat bot
आपका साथी