यहां मिलती है गरीबों को जीवन की उम्मीद

सुलतानपुर : गरीबों और कमजोरों को निरोगी रहने और उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Aug 2018 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 07 Aug 2018 10:56 PM (IST)
यहां मिलती है गरीबों को जीवन की उम्मीद
यहां मिलती है गरीबों को जीवन की उम्मीद

सुलतानपुर : गरीबों और कमजोरों को निरोगी रहने और उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की कवायद में जुटी सरकार को भी विफलता ही हाथ लगती है। वहीं इच्छाशक्ति के चलते एकल प्रयास से एक चिकित्सक आर्थिक रूप से विपन्न लोगों के लिए उम्मीद की किरण बने हैं।

जिले के प्रतिष्ठित सर्जन डॉ.अरुण कुमार ¨सह समाज के कमजोर निरीह और गरीबों का आपरेशन कर चिकित्सीय परामर्श देकर दरिद्र नारायण की सेवा की मुहिम चला रहे हैं। गोमती नदी के तट पर उनका एक अस्पताल है। इसी अस्पताल के ठीक सामने उन्होंने एक वार्ड खोल रखा है। 2012 से इस वार्ड में जिलेभर से आए ऐसे मरीजों का उपचार हो रहा है, जो साधनहीन हैं। ¨कगजार्ज मेडिकल कॉलेज से एमएस डा.अरुण कुमार ¨सह के गुरु रहे केजीएमयू के विभागाध्यक्ष प्रो.आरपी ¨सह ने उन्हें निर्देशित किया था कि रिमोट एरिया में काम कर लोगों को चिकित्सा सेवा की कर्तव्य निष्ठा को पूरा करें। गुरु के इस आदेश को उन्होंने मूर्तरूप दिया। डॉ.अरुण ने बताया कि प्रत्येक गुरुवार को वे स्वयं दो घंटे का समय निकालकर मरीजों को देखते हैं। जनता वार्ड में प्रतिदिन उनका नियमित राउंड लगता है। उनके सहायक चिकित्सक वार्ड में भर्ती हर मरीज का पूरा ख्याल रखते हैं। चिकित्सक की सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा करने में कोई कोर-कसर नहीं रखी जाती। अब तक दूरदराज से आए साधनहीन तकरीबन 500 से अधिक मरीजों का जटिल आपरेशन किया जा चुका है। उन्होंने कहाकि प्रयास किया जा रहा है कि इस व्यवस्था को विस्तृत किया जाए और बड़ी संख्या में पीड़ित लोगों को इस जगह से जीवन की राह मिल सके।

chat bot
आपका साथी