हनुमान जयंती पर मंदिरों में गूंजे बजरंगबली के जयकारे

सुल्तानपुर : जन्मोत्सव पर विजेथुआ महावीरन धाम सहित जिले के सभी हनुमान मंदिरों में बुधवार को भक्तों न

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 09:17 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 09:17 PM (IST)
हनुमान जयंती पर मंदिरों में गूंजे बजरंगबली के जयकारे

सुल्तानपुर : जन्मोत्सव पर विजेथुआ महावीरन धाम सहित जिले के सभी हनुमान मंदिरों में बुधवार को भक्तों ने विशेष पूजन-अर्चन किया। चहुंओर बजरंगबली के जयकारों की गूंज सुनाई पड़ी। भक्तों ने हनुमान चालीसा, हनुमान अष्टक व बजरंगबाण का पाठ किया। देर शाम पवन पुत्र की महाआरती की गई। जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

सूरापुर संवादसूत्र के अनुसार विजेथुआ महावीरन धाम पर सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। बजरंगबली के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग मंदिर में पहुंचे। भोर से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। लोगों ने बजरंगबली को रोट व लडडू चढ़ाया। देर शाम मंदिर परिसर में विशेष पूजन-अर्चन का आयोजन किया गया। 108 घड़ा दूध, दही, घी व पंचामृत से बजरंगबली का अभिषेक किया गया। सोडषोपचार पूजन करके हनुमानजी का तुलसीदल और गुलाब के फूल से विशेष श्रृंगार किया गया। शाम को भक्ति संध्या का भी आयोजन हुआ। नारायणाचार्य वेदांती जी महाराज, बाबा ब्रह्मचारी, सुनील मिश्र, सूर्य प्रकाश पांडेय, खुदखुद पांडेय, शनी महाराज व काशी से आए आचार्यो ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन किया। जगह-जगह भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वहीं नगर के बड़ी हनुमानगढ़ी, लखनऊ नाका स्थित पुरानी हनुमानगढ़ी, पंचमुखी हनुमान मंदिर, मौनी मंदिर, रुद्रनगर, सीताकुंड, पयागीपुर चौराहा, सिविल लाइन स्थित हनुमानगढ़ी व लोको कालोनी स्थित हनुमानगढ़ी में भी सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। शाम को महाआरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी