किसान सहकारी चीनी मिल फिट, चलने को तैयार

एक करोड़ से हुआ मरम्मतीकरण प्रभारी मंत्री करेंगे शुभारंभ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 10:26 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 10:26 PM (IST)
किसान सहकारी चीनी मिल फिट, चलने को तैयार
किसान सहकारी चीनी मिल फिट, चलने को तैयार

सुलतानपुर: एक करोड़ की लागत से मिल के जर्जर संयंत्रों को बदला गया है। मिल बंद न हो इसके लिए हर जतन पहले से कर लिए जा रहे हैं। आगामी सोमवार को मिल का विधिवत पूजन-अर्चन कर जिले के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह इसका शुभारंभ करेंगे।

सैदपुर स्थित जिले की इकलौती किसान सहकारी चीनी मिल जो जर्जर सयंत्रों से चल रही थी। प्रबंधक प्रताप नारायण ने बताया कि उसके मरम्मतीकरण में डेढ़ करोड़ की मांग शासन से की गई थी, लेकिन एक करोड़ ही स्वीकृत हुए। उन्होंने बताया कि मिल के मरम्मतीकरण का कार्य पूरा हो चुका हैं । मिल का पेराई सत्र का उद्घाटन सोमवार को विधिवत हवन पूजन के साथ किया जाएगा।

मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री होंगे। विशिष्ट अतिथि विधायक सूर्यभान सिंह व जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की मौजूदगी में सत्र 2021-22 का उद्घाटन किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मिल में लगे जर्जर कलपुर्जो को बदल दिया गया है, जिससे गन्ना किसानों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

डीएपी की किल्लत बनी रबी की बोआई में रोड़ा

सुलतानपुर: रबी की बोआई में डीएपी रोड़ा बनी हुई है। किसान सहकारी समितियों पर किसान चक्कर लगा कर लौट रहे हैं, लेकिन उन्हें खाद नसीब नहीं हो रही है। इससे तहसील क्षेत्र के करीब पचास प्रतिशत खेत परती पड़े हुए हैं। खाद न मिलने से किसानों की चिता बढ़ती जा रही है।

रबी की बुआई के लिए किसानों को डीएपी की आवश्यकता है। महमूदपुर, सिसौड़ा, डंडवा, बाहरपुर, सरायजेहली,चोरमा, मौकेडीह, चिरानेडीह गांवों में देखने पर चारों तरफ अभी खेत खाली पड़े हुए हैं। विकासखंड की सहकारी समितियों बेलहरी, जासापारा, वैदहा, अठैसी, भीखूपुर, कल्यानपुर,बिरसिंहपुर व महमूदपुर सेमरी पर डीएपी न होने से ताला लगा हुआ है। वहीं क्षेत्र के बिरैता पाल्हीपुर, महुआरी आशापुर, डीहधगूपुर व परसड़ा समितियों पर भी डीएपी नहीं है।

इसके अलावा इफको बाजार जयसिंहपुर, आईएफएफडीसी रायचंदपुर व चोरमा पर भी खाद खत्म हो गई। जिला प्रबंधक पीसीएफ प्रमोद कुमार ने बताया कि जल्द ही किसानों को डीएपी उपलब्ध कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी