मतदान में युवा बढ़-चढ़कर करें भागीदारी

??? ???? ?????? ???-????? ?????????? ????? ?? ?????????? ???? ??? ?? ?? ??? ???? ?? ? ?????? ??? ?? ???????? ????????????? ??? ??? ????? ???? ?? ?? ?? ??????? ??? ????? 12 ?? ?? ???? ???? ????? ??? ????????? ????? ????? ?? ??? ????? ?? ?? ??????? ???? ??? ????? ?? ??? ?? ??? ?? ??????? ????? ????? ?? ???? ??????? ?? ??????? ?????? ? ??????? ??? ???? ? ?????? ?? ????? ???????? ?? ?????? ???? ???? ??????? ?? ????????? ??????? ??????????? ?? ?????? ?? ????????

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Apr 2019 11:25 PM (IST) Updated:Wed, 01 May 2019 06:33 AM (IST)
मतदान में युवा बढ़-चढ़कर करें भागीदारी
मतदान में युवा बढ़-चढ़कर करें भागीदारी

सुलतानपुर: लोकसभा चुनाव में युवा मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करें। जो विद्यार्थी वोटर हैं, वो भी वोट करने से न चूकें। देश की व्यवस्था प्रजातांत्रिक है। उसे मजबूत करना हम सब का कर्तव्य है। इसलिए 12 मई को होने वाले चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें और स्वयं भी समय से बूथ पर पहुंचकर मतदान करें। यह अपील मंगलवार को धनपतगंज ब्लॉक व कादीपुर में रैली व गोष्ठी के जरिये की गई।

कादीपुर मे कम्प्यूटर प्वाइंट इंस्टीट्यूट के बच्चों ने मतदाताओं को रैली के माध्यम से जागरूक कर वोट करने का आह्वान किया। छात्र- छात्राओं ने मतदान हमारा अधिकार है, प्रजातंत्र से नाता है , हम भारत के मतदाता हैं, सब काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, बढ़ाएं कदम दिखाएं वोट का दम, आदि नारे लगाते हुए निदेशक रवि पांडेय, प्रफुल्ल सिंह, रिया गुप्ता, आर्यन अनिरुद्ध, कान्ति कैलाश, राघवेन्द्र, साक्षी सिंह आदि के लागों से वोट की अपील की। धनपतगंज संसू के अनुसार विकास खण्ड के एस चंद्रा जेनिथ शिक्षालयम पीपरगांव के छात्र-छात्राओं ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने और शत प्रतिशत मतदान के लिये मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली में शामिल छात्र- छात्राओं ने सभी को वोट डालने की अपील की। इस मौके पर प्रबन्धक अजय सिंह, प्रधानाध्यापिका रुचि सिंह, विनय सिंह, राहुल तिवारी, बी एस गुप्ता, जय शंकर प्रजापति, जय बहादुर प्रजापति, प्रतिभा पाठक, पद्मा तिवारी, जय कुमारी, सपना सिंह, आर पी यादव, पूनम दूबे आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी