धरोहरों के छायाचित्रों की आयोजित हुई प्रदर्शनी

?????? ????? ?? ??? ?? ?????????? ????- 20 ?????? 5,6 ??????????,?????????: ???? ?? ???? ?? ?????????? ?? ?? ???? ?? ???? ????? ?? ??? ?? ?? ??? ???? ??? ?? ?????? ????????? ????????? ?? ????? ???? ??????? ????? ???? ????????? ?? ???? ??? ??? ????????? ?? ??????????? ?? ???????? ????? ?? ?????,??????,???????? ??? ??????,??

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Dec 2018 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 20 Dec 2018 11:15 PM (IST)
धरोहरों के छायाचित्रों की आयोजित हुई प्रदर्शनी
धरोहरों के छायाचित्रों की आयोजित हुई प्रदर्शनी

संवादसूत्र, सुलतानपुर: अतीत के गौरव और उपलब्धियों से नई पीढ़ी को अवगत कराने की पहल की गई है। इसके लिए दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन सुपर मार्केट स्थित जिला संग्रहालय में किया गया है। प्रदर्शनी में पुरातात्विक और ऐतिहासिक महत्व के स्थलों, मंदिरों, स्मारकों तथा ताजमहल, गोवा के पुराने चर्च, मेरठ के घंटाघर, अजंता, एलोरा, रूमी व बुलंद दरवाजा, सूर्य मंदिर कोणार्क सहित अन्य विख्यात भवनों के छायाचित्र लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हैं। छायाचित्रों में स्कूली बच्चों खासी अभिरुचि दिखाई। प्रदर्शनी शुक्रवार को भी छात्र-छात्राओं व आमजनों के लिए खुली रहेगी। जिला संग्रहालय इस तरह के आयोजन को करते रहने की बात दोहराई है जिससे बच्चे लाभ उठा सके।

chat bot
आपका साथी