साढ़े सात घंटे गुल रही बिजली, उपभोक्ता हुए बेहाल

?????????? ????????? ?????? ?? ??? ??? ?? ????? ????? ??? ???? ?? ??? ???? ????? ?????????? ?? ????????? ????? ?????? ?????? ?????? ?? ???? ?? ???? ??? ???? ????? ????-???? ???? ?? ??? ??? ??????? ? ????? ?? ???? ???????? ?????? ???? ?? ??? ??? ??? ??????? ?????? ???? ??? ????? ????

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 10:07 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 06:41 AM (IST)
साढ़े सात घंटे गुल रही बिजली, उपभोक्ता हुए बेहाल
साढ़े सात घंटे गुल रही बिजली, उपभोक्ता हुए बेहाल

सुलतानपुर : रविवार को आधे शहर की बिजली साढ़े सात घंटे तक गुल रही। जिससे उपभोक्ताओं को कठिनाइयां झेलनी पड़ीं। लगातार सप्लाई ठप होने से करीब बीस हजार आबादी बूंद-बूंद पानी को तरस गई। इनवर्टर व ऊर्जा के अन्य वैकल्पिक संसाधन जवाब दे गए। ऐसे में शहरवासी उमस भरे मौसम में बेहाल रहे।

पयागीपुर 220 केवी पारेषण उपकेंद्र से निकली डाकखाना सब स्टेशन की 33 हजार वोल्ट लाइन पर अनुरक्षण कार्य के लिए छह घंटे का शट-डाउन लिया गया था। इसके लिए सुबह नौ से अपराह्न तीन बजे तक का समय निर्धारित किया गया था। जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते तय समय सीमा के भीतर काम पूरा नहीं हो सका। लिहाजा शाम 4:31 बजे तक उपकेंद्र का संचालन ठप रहा। इस दौरान सिविल लाइंस, सीताकुंड, डाकखाना, जीएन रोड, बस अड्डा, सिरवारा रोड, बढ़ैयावीर, करौंदिया, विवेक नगर, निराला नगर, चुनहा पार्कींसगंज व गोलाघाट समेत दर्जनों मोहल्लों की बिजली गुल रही। जिसके चलते हजारों उपभोक्ताओं को विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। अधिशासी अभियंता संजीव कुमार सिंह का कहना है कि आगामी दुर्गापूजा महोत्सव के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एचटी लाइनों के आसपास मौजूद पेड़ों की टहनियों को काटने का काम कराया जा रहा है। डाकखाना पॉवर हाउस की लाइन पेड़ों से घिरी हुई है, जिससे अधिक समय लग गया।

chat bot
आपका साथी