रिक्त प्रधान, बीडीसी समेत 17 पदों पर उपचुनाव तीन को

-???? ???????? ??????? ?? ??????? ?? ?????? ?? ???? ?????????? ????????? ????? ???? ?????? ?????? ???? 17 ???? ?? ??? ??????? ????? ?? ???? ???? ???????? ??????? ?? ??????? ?? ?????? ?? ????? ?? ?? ??? ???? ??????? ?? ??????? 23 ????? ?? ???????? ?? ????????? ???? ?? ?????? ??? ????? ?? ????? ????? ????? ?? ???? ????? ?? ?????? ????? ??? ??? ?? ????? ? ??????? ??????? ????? ??? ?? ??????? ???? ??? ???? ?????? ????

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 11:04 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:05 AM (IST)
रिक्त प्रधान, बीडीसी समेत 17 पदों पर उपचुनाव तीन को
रिक्त प्रधान, बीडीसी समेत 17 पदों पर उपचुनाव तीन को

सुलतानपुर : रिक्त पड़े प्रधान, बीडीसी समेत 17 पदों के लिए उपचुनाव कराने की तिथि जिला निर्वाचन अधिकारी सी इंदुमती ने शनिवार को घोषित कर दी है। जारी निर्देश के मुताबिक 23 जनवरी से निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। तीन फरवरी को मतदान कराया जाएगा और पांच फरवरी को मतगणना होगी। देर शाम तक नतीजे आ जाएंगे।

दूबेपुर विकास खंड के कानूपुर गांव में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित प्रधान पद के लिए चुनाव कराया जाएगा। इसी तरह अखंडनगर विकास खंड के फरीदपुर ग्राम सभा के वार्ड पांच व ताजुद्दीनपुर के वार्ड पांच अनारक्षित सदस्य पद के लिए कराई वार्ड चार व रुपईपुर वार्ड पांच अनुसूचित जाति, धनपतगंज विकास खंड के सरायगोकुल ग्राम सभा के वार्ड चार में सदस्य पद (अन्य पिछड़ा वर्ग), मोतिगरपुर ब्लॉक के हंसापुर के वार्ड आठ, लामा बनकटा वार्ड 12, मैनेपारा वार्ड आठ, गोरसरा वार्ड सात, शुकुल दुलैचा वार्ड सात सभी सदस्य पद अनारक्षित, काछा भिटौरा वार्ड 13 महिला, डींगुरपुर बनकेगांव वार्ड चार का सदस्य पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। लम्भुआ विकास खंड के लम्भुआ ग्राम पंचायत, वार्ड छह में रिक्त सदस्य पद महिला व वार्ड नौ का सदस्य पद सामान्य वर्ग के लिए है। वहीं रिक्त पड़े क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए दो वार्डों में चुनाव कराया जाएगा। जयसिंहपुर विकास खंड के वार्ड 56, सुरौली तीन व लम्भुआ ब्लॉक के वार्ड 41 चौकिया का पद अनारक्षित है। जिला मजिस्ट्रेट के जारी कार्यक्रम के अनुसार 23 व 24 जनवरी को नामांकन सुबह दस बजे से चार बजे तक किया जा सकेगा। 27 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 28 को सुबह दस बजे से तीन बजे उम्मीदवारी वापस लेने का समय तय किया गया है। 28 जनवरी को ही तीन बजे के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। तीन को मतदान व पांच फरवरी को वोटों की गिनती होगी। सभी प्रक्रिया ब्लॉक मुख्यालय पर संपन्न की जाएगी। सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी समय सारिणी के अनुसार कार्यालय खुले रहेंगे।

chat bot
आपका साथी