ग्रामीण इलाकों में मैया के दर्शन को उमड़ रहे श्रद्धालु

-?????? ? ?????? ?? ??? ??????????, ????????? (?????????) : ????? ??????? ?? ??????? ??? ??? ?????? ?? ????? ?? ??????????? ??? ???? ?? ??? ??? ????-??????? ??? ??? ?? ????? ?? ????? ?? ????? ??? ??? ??? ????? ??? ??? ?? ????-?????? ? ???? ??????? ?? ????? ?? ???? ?????????? ???? ????? ???? ?? ???? ??? ???? ????? ????? ?? ??? ?? ???? ???

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 10:47 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 10:47 PM (IST)
ग्रामीण इलाकों में मैया के दर्शन को उमड़ रहे श्रद्धालु
ग्रामीण इलाकों में मैया के दर्शन को उमड़ रहे श्रद्धालु

संवादसूत्र, जय¨सहपुर (सुलतानपुर) : तहसील क्षेत्र के बाजारों में मां दुर्गा की भक्ति दुर्गोत्सव में भक्तों के सिर चढ़कर बोलने लगी है। पूजा-पंडालों में मां के दर्शन को आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। पूजा-पंडाल व सड़कों को रंगीन लाइट व झालर से सजाया गया है। बगियागांव बाजार के पीढ़ी रोड़, बरौंसा रोड़, दियरा मार्ग पर स्थापित मां दुर्गा की पूजा-अर्चना व दर्शन को शनिवार की देर शाम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। उधर सेमरी बाजार में कुल 20 पंडालों में मां की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इसी तरह पीढ़ी, करिया बझना, पालनगर, मोतिगरपुर समेत अन्य स्थानों पर भी पूजा महोत्सव उल्लासपूर्वक मनाया जा रहा है। बगियागांव में शनिवार को बाल कलाकारों ने शिव तांडव, शिव पार्वती नृत्य का मंचन कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

---------

गुफा में विराजमान देवी मां के दर्शन को लग रही लंबी कतारें

कामतागंज बाजार में दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए सजे पांडालों में विराजमान देवी के दर्शन के लिए शाम होते ही भक्तों का रेला शुरु हो जाता है। शम्भूगंज रोड कामतागंज मे जय मां अम्बे पूजा समिति द्वारा दशहरा से ही पूजा पांडाल के पास भंडारे का आयोजन किया गया है। समिति के अध्यक्ष राजेश शुक्ला, मनोज निषाद, दिलीप दूबे, केडी वर्मा, राजन तिवारी आदि लोग मेले में आए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण की जिम्मेदारी निभाते हैं। वहीं नव दुर्गा पूजा समिति द्वारा दो बीघे जमीन में गुफा बना कर इक्कीस देवी प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। लंबी गुफा के बीच बीच में विराजमान देवी के विभिन्न स्वरुप देख भक्त निहाल हो जाते हैं। समिति के अध्यक्ष सुनील जायसवाल, कोषाध्यक्ष सोनू पाठक व्यवस्था में लगे हैं। बभनगवां रोड पर पुरुषोत्तम पांडेय द्वारा स्थापित पूजा पांडाल में मां ¨वध्यवासिनी के दर्शन कर भक्त निहाल हो रहे हैं।

chat bot
आपका साथी