जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया मार्ग का उद्घाटन

सात लाख 85 हजार रुपये की लागत से सड़क निर्मित हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 12:45 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 12:45 AM (IST)
जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया मार्ग का उद्घाटन
जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया मार्ग का उद्घाटन

सुलतानपुर : इसौली विधान सभाक्षेत्र की ग्राम पंचायत दरियापुर में वलीपुर से दुलदुल दास कुटी मार्ग तक जिला पंचायत से राज वित्त से 530 मीटर सोलिग सात लाख 85 हजार की लागत से निर्मित मार्ग का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है। उन्होंने कहा कि मार्ग से चक मूसी, पूरे नेवल, रैनापुर बघौना, जगदीशपुर, दौनौ, लंगड़ी सफलेपुर, नरसड़ा, पूरे प्रभु शुक्ल, इस्माईलपुर, लहुरेपुर सहित दर्जन भर गांवों के हजारों लोगों का आवागमन सुगम हुआ है। सड़क विकास की प्रथम कड़ी है। जिला पंचायत से जिले में हजारों सड़कें बनवा कर गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर बैजनाथ, करिया यादव प्रधान, झगरू भारती, लल्लन चौकीदार, शोएब खान, प्रदीप पांडे, वेद प्रकाश तिवारी, सुभाष यादव, सरवन प्रजापति, मनोज मिश्रा, सुरेंद्र पांडेय, पप्पू पाल, आशा राम यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी