अमित, अनीता, बृजेश, रंजू ने मारी बाजी

सुल्तानपुर : पंत स्टेडियम में मंगलवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई

By Edited By: Publish:Tue, 25 Nov 2014 09:46 PM (IST) Updated:Tue, 25 Nov 2014 09:46 PM (IST)
अमित, अनीता, बृजेश, रंजू ने मारी बाजी

सुल्तानपुर : पंत स्टेडियम में मंगलवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई। एथलेटिक्स के मुकाबलों में अमित, अनीता, बृजेश, रंजू, प्रवेश व ज्योति आदि ने अपने-अपने वर्गो में प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर अव्वल रहे। बुधवार को प्रतियोगिता के समापन अवसर पर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से पंत स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय ग्रामीण बालक-बालिका खेलकूद प्रतियोगिता पूर्वाह्न शुरू हुई। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने शांति के प्रतीक कपोत व गुब्बारे उड़ाकर उदघाटन सत्र की शुरुआत की। पहले चरण में दौड़ एवं एथलेटिक्स की स्पर्धाएं हुई। सौ मीटर की दौड़ में लम्भुआ के अमित कुमार, कुड़वार के रणविजय व कादीपुर के रवि को पछाड़कर अव्वल रहे। बालिका वर्ग में कूरेभार की अनीता ने अंतिमा व टीसू को पछाड़कर बाजी मारी। चार सौ मीटर बालक वर्ग में बृजेश विश्वकर्मा ने रोहित व विजय को पछाड़ा। बालिका वर्ग में धनपतगंज की रंजू ने सूफिया व अंतिमा को हराया। आठ सौ मीटर की दौड़ में प्रवेश पाल व ज्योति विजेता बनीं। जबकि शमशेर, पूर्णिमा को दूसरा, सत्यम व तारा को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। पंद्रह सौ मीटर बालक वर्ग में सत्यम प्रथम, प्रवेश द्वितीय व शमशेर तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में ज्योति प्रथम, शैलजा द्वितीय व तारा तृतीय स्थान पर रहीं। तीन हजार मीटर की दौड़ में भी शैलजा का दबदबा रहा। डिस्कस थ्रो में कमैचा के रंजीत तिवारी अव्वल रहे। वालीबाल के मुकाबले में दूबेपुर को हराकर कुड़वार ने बालक वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि बालिका वर्ग में लम्भुआ को पछाड़कर दूबेपुर अव्वल रहा। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आरपी सिंह, महेश यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी