शहर बंदी के बावजूद 17 मिले कोरोना संक्रमित

- इलाज करा रहे 48 पॉजिटिव मरीज हुए ठीक भेजा गया घर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 11:13 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 11:13 PM (IST)
शहर बंदी के बावजूद 17 मिले कोरोना संक्रमित
शहर बंदी के बावजूद 17 मिले कोरोना संक्रमित

सुलतानपुर: लखनऊ के बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पोलियो साइंसेज लैब से मंगलवार को प्राप्त हुई 234 की रिपोर्ट में पति-पत्नी व एक किशोरी समेत कुल 17 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। वहीं पूर्व में पॉजिटिव आए 48 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

शहर के बघराजपुर ओम नगर में एक दंपती को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इनके संपर्क में आने से एक किशोरी को भी कोरोना हो गया है। जिला महिला अस्पताल में दूबेपुर विकासखंड के देहली मुबारक की रहने एक प्रसूता को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह महिला पूर्व में पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आई थी। कुड़वार विकास खंड के इसरौली व शहर के घासीगंज की रहने वाली गर्भवती महिलाओं की सैंपल रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण पाया गया है। वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग स्थित काशीराम कॉलोनी में भी तीन युवक, एक महिला व एक बच्ची को कोरोना संक्रमित पाया गया है। शहर के ही दरियापुर, शाहगंज, सूरज टॉकीज मुहल्ले में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। विकास भवन स्थित लघु सिचाई विभाग व जिला अस्पताल में संविदाकर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। शहर के घरहां में भी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ डॉ. सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि जिले के कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी। आवश्यक वस्तुओं जैसे दवाओं, राशन व अन्य चीजों की आपूर्ति के लिए प्रशासन की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी