शम्भूगंज ने लोहरामऊ को रौंदकर जीती ट्रॉफी

, ????????? ???? , ???????? ???? ????, ?????? ???? ?? ????????? ?? ??? ???? ?? ???? ?????? ????? ????? ????? ??????? ? ??????? ???????? ????? ?? ??????????? ?? ??? ????? ?? ??? ??????? ??????? ?? ???? ??????

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 11:30 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 11:30 PM (IST)
शम्भूगंज ने लोहरामऊ को रौंदकर जीती ट्रॉफी
शम्भूगंज ने लोहरामऊ को रौंदकर जीती ट्रॉफी

संवादसूत्र भदैंया: विकास खण्ड के गोसाईं बाबा मैदान में चल रहे सरदार पटेल प्रतियोगिता में बुधवार को फाइनल मैच शम्भूगंज और लोहरामऊ के बीच खेला गया। शम्भूगंज की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में पांच विकेट खोकर शानदार 139 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लोहरामऊ की टीम बौनी साबित हुई और 70 रन बना कर आल आउट हो गई। एकतरफा फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच व सिरीज धीरेंद्र ¨सह रहे, जिन्होंने शानदार 50 रन बनाकर 01 विकेट भी लिया। मुख्य अतिथि चंद्रभद्र ¨सह ने विजेता टीम को व रामशिरोमणि वर्मा ने उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। चंदन नारायण ¨सह ने विजेता टीम के कप्तान को तथा अध्यक्ष मुनेंद्र मिश्र ने मैन ऑफ द सीरीज को एक- एक साईकिल दी। इस अवसर पर राहुल तिवारी, जिला सचिव वालीबॉल वेद प्रकाश चैंपियन, चंद्रशेखर ¨सह , रामेंद्र ¨सह राणा, अभिषेक ¨सह ने खिलाड़ियों के बीच पहुंच कर उनका उत्साहवर्धन किया। आयोजक जगन्नाथ व अध्यक्ष मुनेंद्र मिश्र ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए क्षेत्र वासियों का आभार जताया।

chat bot
आपका साथी