तीन सेंटरों पर आम लोगों को लगा कोरोना का टीका

तीन सेंटरों पर टीका लगाने के लिए नामांकित तीन सौ में कुल 119 लोग टीके से लाभांवित किए गए। इसमें निजी अस्पताल में सरकारी अस्पताल की अपेक्षाकृत टीका लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या काफी कम रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 11:41 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 11:41 PM (IST)
तीन सेंटरों पर आम लोगों को लगा कोरोना का टीका
तीन सेंटरों पर आम लोगों को लगा कोरोना का टीका

सुलतानपुर : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सोमवार से आम लोगों को टीका लगाने की शुरूआत दो सरकारी व एक निजी अस्पताल से कर दी गई।

तीन सेंटरों पर टीका लगाने के लिए नामांकित तीन सौ में कुल 119 लोग टीके से लाभांवित किए गए। इसमें निजी अस्पताल में सरकारी अस्पताल की अपेक्षाकृत टीका लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या काफी कम रही। शासन के निर्देश पर तीसरे चरण में 60 साल या जिनकी उम्र पहली एक जनवरी 2022 को 60 साल होने वाली है, उन्हें टीका लगवाने के लिए पात्र माना गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 20 प्रकार की गंभीर बीमारियों में से किसी एक से ग्रसित 45 से 59 साल या पहली जनवरी 2022 तक इस उम्र तक होने वाले व्यक्ति भी टीकाकरण के पात्र माने गए हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एएन राय ने बताया कि जिला पुरुष अस्पताल में नामांकित 100 लाभार्थियों की अपेक्षाकृत 71 लोगों को टीका लगाया गया। करौंदिया स्थित पीएचसी पर भी सौ में से 43 लोग टीका लगवाने के लिए पहुंचे थे। ईदगाह रोड स्थित शुभांगी निजी अस्पताल में मात्र पांच लोगों ने ही टीका लगवाने में रजामंदी जाहिर की। यहां 250 रुपये के जमा करने पर लाभार्थियों को टीका लगाया जा रहा था। टीका लगवाने में दो व्यक्ति ऐसे शामिल पाए गए जो कि 45 व 69 साल के बीच की उम्र के हैं और ब्लड प्रेशर व मधुमेह जैसी बीमारी से ग्रसित थे।

जिम्मेदार करते रहे निरीक्षण : अब आम आदमी के साथ ही दूसरे चरण में शामिल किए गए स्वास्थ्यकर्मियों व फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगाया जाना है, इसलिए चुनौतियां भी बढ़ रही हैं। सोमवार को टीकाकरण के साथ ही अन्य चरणों के लिए की जा रही तैयारियों जायजा लेने के लिए सीएमओ डॉ. डीके त्रिपाठी, डॉ. लालजी आदि जिम्मेदार सेंटरों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित करते रहे।

chat bot
आपका साथी