हर मुहल्ले में बनेंगे डीलक्स सार्वजनिक शौचालय

संवादसूत्र, सुलतानपुर : स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नगर को पूरी तरह बाहर शौच मुक्त बनाने क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 11:32 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 11:32 PM (IST)
हर मुहल्ले में बनेंगे डीलक्स सार्वजनिक शौचालय
हर मुहल्ले में बनेंगे डीलक्स सार्वजनिक शौचालय

संवादसूत्र, सुलतानपुर : स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नगर को पूरी तरह बाहर शौच मुक्त बनाने की मुहिम के तहत हर गली-मुहल्लों में पालिका सार्वजनिक शौचालय बनवाएगी। बुधवार को सघन बसे मलिन बस्ती सुदर्शननगर में सेमी डीलक्स शौचालय का जिलाधिकारी ने लोकार्पण किया।

पालिका ने प्रत्येक गली-मुहल्लों मे अत्याधुनिक डीलक्स एवं सेमी डीलक्स शौचालयों के निर्माण का बीड़ा उठाया है। पालिकाध्यक्ष बबिता जायसवाल की मौजूदगी में बुधवार की शाम सुदर्शननगर में दस सीटों से युक्त साढ़े तेरह लाख की लागत से निर्मित शौचालय का लोकार्पण हुआ। जिलाधिकारी विवेक ने लोकार्पण करते हुए बताया कि बाहर शौच मुक्त शहर बनाने की दिशा में यह सार्थक पहल है। वहीं पालिकाध्यक्ष जायसवाल ने कहा कि स्वच्छता की मुहिम को परवान चढ़ाने के लिए पालिका ने विशेष कार्ययोजना तय की है। शीघ्र ही तहसील परिसर के बगल कोतवाली चौराहे पर, लखनऊनाका, गभडिया, कुड़वारनाका समेत विभिन्न मोहल्लों में लाखों की लागत से डीलक्स शौचालयों के निर्माण शुरू किए जाएंगे। अलग-अलग स्थानों पर दस-दस सीटों के सात सार्वजनिक डीलक्स शौचालयों की योजना इस वित्तीय सत्र में है। मानकों व गुणवत्ता की विशेष परख के बाद ही इनका लोकार्पण किया जाएगा। केशकुमारी बाईपास पर महिलाओं के लिए डीलक्स सार्वजनिक शौचालय भी लगभग बन चुका है।

chat bot
आपका साथी