CM योगी आदित्‍यनाथ 27 को रायबरेली-सुल्‍तानपुर दौरे पर, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का होगा शुभारंभ Lucknow News

सुल्‍तानपुर में मंगलवार को सीएम होगा दौरा पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का करेंगे शुभारंभ।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 26 Aug 2019 04:25 PM (IST) Updated:Tue, 27 Aug 2019 07:37 AM (IST)
CM योगी आदित्‍यनाथ 27 को रायबरेली-सुल्‍तानपुर दौरे पर, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का होगा शुभारंभ Lucknow News
CM योगी आदित्‍यनाथ 27 को रायबरेली-सुल्‍तानपुर दौरे पर, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का होगा शुभारंभ Lucknow News

सुल्‍तानपुर, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को सुल्‍तानपुर और रायबरेली के दौरो पर रहेंगे। योगी स्वतंत्रता सेनानी राना बेनी माधव बक्श सिंह के भाव समर्पण समारोह में शिरकत करेंगे। 

ये रहा कार्यक्रम
दोपहर लगभग एक बजे योगी हेलीकाप्टर से पुलिस लाइंस पहुंचेंगे। वहां से सीधे शहर के नेहरू नगर चौक पर राना बेनी माधव सिंंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण और फिर शहीद चौक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। उसके बाद वह फीरोज गांधी आडिटोरियम में भाव समर्पण समारोह में शिरकत करेंगे। दोपहर 2 से 2:30 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। 2:45 बजे वह लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

सुल्‍तानपुर में करेंगे पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का शुभारंभ
वहीं, सीएम योगी रायबरेली से हेलीकॉप्टर से अमहट हवाई पट्टी पर 3:05 बजे लैंड करेंगे। इसके बाद उनका काफिला कार से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगा। वह शहर से करीब पांच किमी दूर दादूपुर के निकट बने पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही अधिकारियों के साथ योजनाओं, विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इसके बाद करीब पांच बजे वह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। उनके आगमन को लेकर अफसरान चौकन्ने हो गए हैं। कहीं कोई खामी न उनको मिल जाए इसके लिए हर स्तर पर डीएम और एसपी अधिकारियों के साथ बैठकें कर दौरे को सफल बनाने के लिए जुटे हैं। लखनऊ व अयोध्या से भी अधिकारी पीटीएस परिसर में जायजा ले रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी