सपा सरकार में अपराधों की बाढ़ : पूर्व मंत्री

सुल्तानपुर : जब से सूबे में समाजवादी पार्टी की सरकार आई है तब से अपराधों की बाढ़ आ गई है। इसके मुकाब

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 09:23 PM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 09:23 PM (IST)
सपा सरकार में अपराधों की बाढ़ : पूर्व मंत्री

सुल्तानपुर : जब से सूबे में समाजवादी पार्टी की सरकार आई है तब से अपराधों की बाढ़ आ गई है। इसके मुकाबले बसपा के शासन में सबसे कम अपराध हुए थे। यह बातें पूर्वमंत्री व जोनल कोआर्डिनेटर लालजी वर्मा ने कही। वे सोमवार को रामनरेश त्रिपाठी सभागार में बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्वमंत्री व जोनल कोआर्डिनेटर लालजी वर्मा ने कहाकि इन दिनों हत्या, लूट, दुराचार, दंगा जैसी वारदातें बहुतायत हैं। कहाकि बहुजन समाज पार्टी सिर्फ सत्ता प्राप्त करने में विश्वास नहीं रखती। बल्कि पूरे समाज में अपने मिशन के तहत भाईचारा बनाकर समाज के उत्थान व विकास का कार्य करती है। पूर्वमंत्री ने खचाखच भरे सभागार में अपने संबोधन में यह भी कहाकि चार बार की बसपा सरकार में ही देश के 35 राज्यों में उत्तर प्रदेश में सबसे कम अपराध हुआ। जोनल कोआर्डिनेटर दिनेश चंद्रा व श्रवण कुमार निराला ने भी कार्यकर्ताओं के बीच मिशन की भविष्य की तैयारियों के लिए कैडर व्याख्यान दिया। सम्मेलन में मुजीब अहमद को सुल्तानपुर विधानसभा का प्रभारी घोषित किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ.ओमप्रकाश गौतम, सर्वेद्र अंबेडकर, पवन कुमार गौतम, वीरेंद्र मौर्य, सत्यदेव गौतम, मो.जफर खा, सुल्तानपुर विस अध्यक्ष राजीव गौतम, दर्शन कुमार अंबेडकर, शिव कुमार सिंह, मोफीस अहमद, श्याम नारायण उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी