चुनाव आयोग की कार्रवाई पर भाजपा की सफाई

???? ????????? ???????? ????? ???? ?????? ????? ????????? ????? ????? ?? ??? ???? ???? ?? ??? ??????? ????? ????? ?? ???? ???? ?? ??? ??????? ?? ??? ??? ??????????? ?? ????? ????? ?????????? ????? ???? ???? ?? ??? ?? ????? ???? ?? ???? ?? ???? ??? ???? ?? ??? ??? ????? ????????? ?? ?? ??????(???) ???? ?? ???? ????? ??? ?? ?? ???? ??? ??? ???

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 11:14 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 06:18 AM (IST)
चुनाव आयोग की कार्रवाई पर भाजपा की सफाई
चुनाव आयोग की कार्रवाई पर भाजपा की सफाई

सुलतानपुर: केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी पर बैन लगाए जाने के बाद स्थानीय भाजपा संगठन ने अपनी सफाई दी है। मंगलवार को देर शाम प्रेसवार्ता के जरिये भाजपा जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू ने कहा कि चुनाव आयोग का आदेश हम पूरी तरह पालन कर रहे हैं, लेकिन प्रत्याशी पर जो ब्राइब(घूस) देना का आरोप लगाया गया है वह पूरी तरह गलत है। यह आरोप बेबुनियाद और पक्षपातपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मेनका अपने हर भाषण में कहती रही हैं कि हिदू-मुस्लिम मेरे लिए एक जैसे हैं, मैं सबकी मां की तरह यहां सेवा करने आई हूं। कहा कि पार्टी सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र से काम करती है। बता दें कि मेनका गांधी का 18 को नामांकन होना है, लेकिन उस दिन सुबह 10 बजे तक प्रतिबंध जारी रहेगा। दरियापुर से कलेक्ट्रेट पहुंचकर वह करीब एक बजे नामांकन करेंगी। इस दौरान 36 जगहों पर उनका स्वागत होगा। मेनका गांधी खुली गाड़ी से पहुंचेंगी। बाकी लोग पैदल रहेंगे। प्रेसवार्ता में जिला महामंत्री शशिकांत पांडेय, कृपाशंकर मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष करुणाशंकर द्विवेदी, विधायक देवमणि दूबे, राजेश गौतम, सूर्यभान सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी