कर्तव्य पथ पर 'विजय'

By Edited By: Publish:Sun, 14 Sep 2014 09:52 PM (IST) Updated:Sun, 14 Sep 2014 09:52 PM (IST)
कर्तव्य पथ पर 'विजय'

सुल्तानपुर : अमेठी में तैनात सिपाही विजय मिश्र रविवार को अपने कर्तव्य पथ पर 'विजय' पा गए। भूपति भवन के बाहर पुलिस-ग्रामीण संघर्ष में वे अपनी जान न्यौछावर कर गए। विभागीय लोग बताते हैं कि मिश्र मिलनसार और अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने वाले व्यक्ति थे। पोस्टमार्टम के बाद जब उनका शव पुलिस लाइन लाया गया तो विभागीय कर्मियों भी गमगीन हो उठे। बताया जाता है कि वे सुल्तानपुर में भी कई वर्षो तक तैनात रहे। लाइन में अमेठी के अपर जिलाधिकारी और सुल्तानपुर के कप्तान के नेतृत्व में शहीद सिपाही को श्रद्धांजलि दी गई।

विजय मिश्र के शव को पहले अमेठी पुलिस लाइन ले जाने की बात हुई। फिर अधिकारियों ने निर्णय बदल दिया। वहां के हालात के मद्देनजर आनन-फानन में सुल्तानपुर पुलिस लाइन में विजय मिश्र के शव को शोक सलामी देने की बात तय हुई। वहां से एडीएम प्रशासन माताफेर पुलिस लाइन सुल्तानपुर पहुंचे। जबकि इस जिले से एसपी सुल्तानपुर सौमित्र यादव, अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर, सीओ नगर व लम्भुआ के नेतृत्व में गारद ने अपने जांबाज सिपाही को शोक सलामी दी। इस मौके पर पुलिस लाइन में शहर में तैनात बड़ी संख्या में पुलिस बल व आमलोग भी मौजूद रहे। इसके बाद शव को उनके गृह जनपद अंबेडकरनगर के सेवरा गांव भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी