तालाब में पलटा ट्रैक्टर, चालक की मौत

?????????? ?????????? (?????????) ?????? ?? ??? ??? ?????-????? ????? ??????????? ???? ?? ???? ?? ???????? ?????????? ???? ????? ??? ??? ???? ?????-????? ????? ?????? ??? ?? ?? ???? ?? ???? ??????? ?? ?? ???? ??? ?? ???? ??? ????????? ??????? ??????? ?? ???? ??????? ?????? ????????? ????? (35) ????? ????? ???? ??

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 10:43 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 06:22 AM (IST)
तालाब में पलटा ट्रैक्टर, चालक की मौत
तालाब में पलटा ट्रैक्टर, चालक की मौत

सुलतानपुर : शनिवार की देर रात दियरा-अठैसी मार्ग गैरीसंग्राम गांव के निकट एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गया। हल्ला-गुहार सुनकर पहुंचे लोग जब तक चालक को बाहर निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मैरी संग्राम निवासी राजेन्द्र कुमार (35) पुत्र जहूरी गांव के ही सीताराम का ट्रैक्टर चलाते थे। शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे वह गांव के ही रम्मन यादव के यहां से ट्रैक्टर लेकर घर आ रहा था। अठैसी-दियरा मार्ग पर मैरीसंग्राम गांव में चालक का अचानक वाहन से संतुलन बिगड़ गया। जिससे वह ट्रैक्टर समेत सड़क किनारे सूखे गहरे तालाब में पलट गया। हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की पत्नी शांति देवी दो बेटों सुभाष (17), सुभम (8) व दो बेटियों डिम्पल (15), सिपल (13) के साथ ही मृतक की मां गंगा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जानकारी है। छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी