सड़क हादसों में सात महिला सहित नौ घायल

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 09:50 PM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 09:50 PM (IST)
सड़क हादसों में सात महिला सहित नौ घायल

सुल्तानपुर : लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को दिन में चांदा क्षेत्र में वाहन ने साइकिल सवार को टक्कर मार दिया तथा कोतवाली देहात में तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गया। दोनों दुर्घटनाओं में सात महिला सहित नौ लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से जख्मी लोगों को इलाज के लिए भेजा। जिसमें एक युवक की हालत गंभीर देख लखनऊ रेफर किया गया है।

भदैंया संवादसूत्र के अनुसार, कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के हनुमानगंज कस्बे के निकट लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार टाटा सूमो संख्या यूपी 78एइ-3411 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गया। इस मार्ग दुर्घटना में वाहन पर बैठीं रैबुल निशां, शहनाज बानों, गरीबुल निशां, अकीमुल निशा, सानिया, साजिदा, किस्मतुल निशा व मोहम्मद नसीम घायल हो गए। बताया जाता है कि सभी एक परिवार के हैं तथा कुड़वार से हनुमानगंज कस्बे में मांगलिक कार्यक्रम में जा रहे थे। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चांदा संवादसूत्र के अनुसार, लम्भुआ थानाक्षेत्र के कामापुर निवासी रामानंद (30) पुत्र फागूलाल बुधवार की शाम करीब चार बजे साइकिल से चांदा बाजार जा रहे थे। अभी वह नरहरपुर क्रासिंग के पास ही पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गिर गए। उन्हें काफी चोटें आई। राहगीरों ने उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर रामानंद को जिला अस्पताल भेजा, जहां से उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी