मूंगर में डायरिया से छह और बीमार

संवादसूत्र, जय¨सहपुर (सुलतानपुर) : तहसील क्षेत्र के मूंगर तुरकहिया गांव में हफ्तेभर के अंदर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 11:44 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 11:44 PM (IST)
मूंगर में डायरिया से छह और बीमार
मूंगर में डायरिया से छह और बीमार

संवादसूत्र, जय¨सहपुर (सुलतानपुर) : तहसील क्षेत्र के मूंगर तुरकहिया गांव में हफ्तेभर के अंदर डायरिया से चार लोगों की मौत हो चुकी है। दर्जनभर लोगों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दो दिनों के भीतर पांच और मरीजों की हालत बिगड़ने पर उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बीते दस दिनों से जय¨सहपुर तहसील क्षेत्र के मूंगर तुरकहिया गांव में दर्जनों लोग उल्टी और दस्त से परेशान हैं। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्टी-दस्त और बुखार के बाद बुधवार और गुरुवार को भी आधा दर्जन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जिनमें लाडली (13) पुत्री जहांगीर, जैनम (24) पत्नी सुग्गे, मलसर (30) पत्नी मदन, सुचेता (18) पुत्री मस्त़फा, हसीना (45) पत्नी बरसाती, मोनी पुत्री गुड्डू शामिल हैं। बीमारी की चपेट में आने से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को हालत बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल से गांव के ही खुशहाल (7) पुत्र पप्पू को लखनऊ रिफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे पूर्व बीमारी की चपेट में आने से इसी गांव के रहने वाले गुड्डू की दो संतानों व दिलशाद के एक बेटी की मौत हो चुकी है। हालांकि स्वास्थ्य महकमा लगातार गांव पर नजर बनाए हुए हैँ। जरूरी दवाओं के वितरण के साथ ही गांव में गंदगी वाले स्थानों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव लगातार करा रहा है, लेकिन मरीजों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही। चिकित्सा प्रभारी जय¨सहपुर डा.आरके कनौजिया ने बताया निरंतर कीटनाशक का छिड़काव व दवाएं वितरित की जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी