धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, चहुंओर फहरा तिरंगा

????????? ???? ??????? ???? 26 ????? ?? ???? ???? ??? ??????????? ?? ??? ????? ???? ???- ??? ????????? ?????????? ??????? ?????? ??????? ????????????? ? ?????????? ????????? ?????? ??? ??? ????? ???? ??? ???? ?? ??????? ?? ?????? ?????? ??? ???? ?? ???????? ???? ?? ?????? ?? ????? ??? ???? ???? ?????????? ??? ?????????? ?? ?????? ??????? ?????????? ?? ??????? ?? ?????????? ????? ????????? ?????? ???? ????? ?? ???????? ?? ?????????? ? ???????? ??? ????? ???? ?? ?????? ?

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 11:02 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 06:08 AM (IST)
धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, चहुंओर फहरा तिरंगा
धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, चहुंओर फहरा तिरंगा

सुलतानपुर: राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पूरे जिले में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जगह- जगह ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, संविधान संकल्प, विभिन्न प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस लाइन में डीएम सी इंदुमती ने आयोजित समारोह में परेड की सलामी ली। इसके पहले कलेक्ट्रेट में डीएम ने तिरंगा फहराया। महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। केशकुमारी बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने राष्ट्रगीत व देशभक्ति गीत गाया। डीएम ने उन्हें सम्मानित किया।

कलेक्ट्रेट में हुई संगोष्ठी में उन्होंने जिलेवासियों को गणतंत्र की शुभकामना दी। देश की आजादी व संविधान पर चर्चा की। डीएम ने नागरिकों को उनके सामाजिक व निजी दायित्व का एहसास कराया। उन्होंने पर्यावरण पर चिता जताई। प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प लेने के लिए लोगों का आह्वान किया। इस दौरान बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का हस्ताक्षर कर शुरूआत की गई। इस दौरान एडीएम हर्षदेव पांडेय, सीआरओ शमसाद हुसैन, प्रअ प्रमोद श्रीवास्तव, एसडीएम राजेश सिंह, एसटीओ वरुण खरे सहित अन्य अफसर, कर्मचारी व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

-दिलाया गया संविधान का संकल्प

पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीण ने अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान का संकल्प दिलाया। इस दौरान डीएम ने महात्मा गांधी के विचारों को लोगों के साथ साझा किया। राष्ट्रीय एकता, अखंडता, धर्मनिरपेक्ष्ता व सामाजिक सौहा‌र्द्र की भावना पर बल दिया। इस मौके पर भाजपा जिअ डा. आरए वर्मा, जगजीत सिंह छंगू, एएसपी शिवराज, परेड कमांडर सीओ विजयमल सिंह यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। वहीं न्याय भवन पर जिलाजज तनवीर अहमद, विकास भवन में सीडीओ रमेश प्रसाद मिश्र, स्वास्थ्य भवन पर सीएमओ डा. सीबीएन त्रिपाठी ने ध्वज फहराया।

-हुआ सम्मान

जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मियों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन में प्रशस्ति पत्र दिया गया। नन्हीं नृत्यांगना अनन्या श्रीवास्तव को जिला जज, डीएम, एसपी ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। वहीं शहर के पंत स्टेडियम में हुए क्रिकेट मैच में डीएम इलेवन ने सुलतानपुर इलेवन को तीस रनों से पराजित कर दिया। मैन ऑफ द मैच एडीएम प्रशासन हर्षदेव पांडेय रहे।

chat bot
आपका साथी