पुलिसिया कार्यशैली पर भाकियू ने उठाए सवाल

सुलतानपुर: भारतीय किसान यूनियन (अ.) की बैठक में गुरुवार को किसानों एवं मजदूरों की समस्याओं का मुद्दा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 May 2017 09:51 PM (IST) Updated:Thu, 25 May 2017 09:51 PM (IST)
पुलिसिया कार्यशैली पर भाकियू ने उठाए सवाल
पुलिसिया कार्यशैली पर भाकियू ने उठाए सवाल

सुलतानपुर: भारतीय किसान यूनियन (अ.) की बैठक में गुरुवार को किसानों एवं मजदूरों की समस्याओं का मुद्दा जोरशोर से उठाया गया। पदाधिकारियों ने जय¨सहपुर कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। पुलिस कप्तान को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ¨बदुवार मामलों की पड़ताल व कार्रवाई किए जाने की मांग की।

जिला मुख्यालय स्थित तिकोनिया पार्क में भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें जिला उपाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव ने कहाकि 27 मई 2016 के साथ लेखपाल प्रेम नरायन ने अभद्रता व मारपीट की, लेकिन मामले में आज तक मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। जय¨सहपुर कोतवाली क्षेत्र में प्रतिबंधित पेड़ों की कटान पुलिस की मिलीभगत से की जा रही है, शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है। 18 अप्रैल 2017 को भाकियू भानु गुट के जिला उपाध्यक्ष शकील अहमद कुरैशी के साथ गोसाईंगंज पुलिस ने बदसुलूकी की, मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई, लेकिन नतीजा सिफर रहा। इसी तरह आए दिन पुलिस-प्रशासन द्वारा निर्दोष को परेशान व प्रताड़ित किया जा रहा है। बैठक में किसानों एवं मजदूरों की तमाम समस्याओं को उठाया गया। इसके बाद पुलिस कार्यालय पर पहुंचकर भाकियू ने ज्ञापन सौंपा। एसपी से शीघ्र मामलों में ठोस कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। बैठक को राज नारायण तिवारी, रामसूरत वर्मा, महेश कोरी, राम नयन वर्मा, सियाराम तिवारी, श्यामलाल वर्मा, डॉ.भारती आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी