बहली में आग से गृहस्थी खाक

सुलतानपुर : पति की मौत के बाद बच्चों से अलग रह रही बुजुर्ग महिला के ऊपर एक और मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 May 2017 11:43 PM (IST) Updated:Sun, 21 May 2017 11:43 PM (IST)
बहली में आग से गृहस्थी खाक
बहली में आग से गृहस्थी खाक

सुलतानपुर : पति की मौत के बाद बच्चों से अलग रह रही बुजुर्ग महिला के ऊपर एक और मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा।

खपरैलयुक्त मकान में आग लगने से उसकी गृहस्थी पलभर में ही राख हो गयी। ग्रामीणों व दमकल कर्मियों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक हजारों की संपत्ति आग की भेंट चढ़ चुकी थी।

शनिवार रात लगभग 11 बजे कोतवाली क्षेत्र के बहली गांव में कलावती पत्नी स्व. धर्मराज के खपरैल के मकान में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। हल्ला-गुहार पर पड़ोस के गांव वाले भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। लेकिन, आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि रुकने का नाम नहीं ले रही थीं। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मी जब तक आग पर काबू पाते सब कुछ जलकर राख हो गया। आग से बुजुर्ग महिला के सामने खाने व रहने का संकट आ गया है। रविवार की सुबह हलका लेखपाल भगवान श्रीवास्तव ने गांव पहुंचकर नुकसान का आकलन करते हुए पीड़ित महिला को मदद का भरोसा दिलाया है।

बारातियों के लिए खाना बनाते समय आग

लम्भुआ में कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पठखौली में बजरंगी यादव की बेटी की रविवार शाम बारात आनी है। खाना बनाते समय रविवार की दोपहर आग लग गई। ग्रामीणों के अथक प्रयासों से आग पर काबू पाया गया। घर के सामने जिस छप्पर मे हलवाई खाना बना रहे थे, उसी में खाना बनाने का सारा सामान रखा गया था। आग लगने से सबकुछ जलकर राख हो गया। बजरंगी को आग में सारा सामान जल जाने के कारण बारातियों की खातीरदारी कैसे होगी इसकी ¨चता सताने लगी। लेकिन घर आए रिश्तेदारों ने अपनी जिम्मेदारी समझकर दुबारा सामान की व्यवस्था कराई। वहीं, तहसील प्रसासन को सूचना देने पर भी कोई मौके पर नहीं पहुंचा।

chat bot
आपका साथी